ठाणे: इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगी, 17 परिवारों को बाहर निकाला गया

By भाषा | Published: November 16, 2021 09:21 AM2021-11-16T09:21:43+5:302021-11-16T09:21:43+5:30

Thane: Fire breaks out in building's electricity meter room, 17 families evacuated | ठाणे: इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगी, 17 परिवारों को बाहर निकाला गया

ठाणे: इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगी, 17 परिवारों को बाहर निकाला गया

ठाणे, 16 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को चार मंजिला आवासीय इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगने के बाद उस इमारत में रहने वाले 17 परिवारों को वहां से निकाला गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कलवा इलाके में खारेगांव की रखमा सोसाइटी के बिजली मीटर कक्ष में तड़के 4 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने से बिजली के 16 मीटर जल गए। घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दल, पुलिस और बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। आग को बुझा लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि एहतियाती तौर पर 17 परिवारों को इमारत से निकाला गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thane: Fire breaks out in building's electricity meter room, 17 families evacuated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे