'जय श्री राम' का नारा लगाने के बाद भी कैब ड्राइवर को तारों से पीटा

By रजनीश | Published: June 28, 2019 08:14 AM2019-06-28T08:14:29+5:302019-06-28T08:14:29+5:30

पीड़ित युवक फैसल खान कैब ड्राइवर है। फैसल सोमवार सुबह करीब 3 बजे मानव कल्याण हॉस्पिलटल से यात्रियों को रिसीव करने के बाद मुंबई की तरफ जा रहा था उसी दौरान कार टूट गई।

Thane cab driver beaten forced to chant Jai Shri Ram after Tabrez Ansari Jharkhand | 'जय श्री राम' का नारा लगाने के बाद भी कैब ड्राइवर को तारों से पीटा

फैसल साल 2108 से कैब चलाता है।

ठाणे के दिवा क्षेत्र में 25 साल के एक युवक को सोमवार को 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए पीटा गया। युवक को पीटने वाले तीनों आरोपी दिवा के ही अगसां गांव के निवासी हैं। मंगलवार को पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पीड़ित युवक फैसल खान कैब ड्राइवर है। फैसल सोमवार सुबह करीब 3 बजे मानव कल्याण हॉस्पिलटल से यात्रियों को रिसीव करने के बाद मुंबई की तरफ जा रहा था उसी दौरान कार टूट गई।

फैसल ने बताया कि वह पार्किंग लाइट ऑन कर कार को दोबारा स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान एक बाइक से तीन आदमी आए और कार की खिड़कियों को पीटना स्टार्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि वो शराब की रेकी कर रहे थे और जानना चाहते हैं कि उसने सड़क के बीच में कार क्यों रोक दिया।

इसके बाद उन्होंने फैसल के कार की चाबी खींच ली और कार के एक यात्री और खान को बाहर खींच लिया और उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। उन्होंने फैसल को उसके धर्म के लिए गाली देना शुरू किया और कहा कि जै श्री राम का नारा लगाओ तो तुम्हें जाने देंगे।

इसके बाद फैसल ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराया और अपने साथ हुई शारीरिक हिंसा और फोन चोरी की घटना को बताया। उसने कहा कि वह सदमें में था और अपने परिवार को लेकर चिंतित था। फैसल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उसे कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। मंगलवार को पुलिस को दिए अपने बयान में फैसल ने जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने सहित पूरी घटना बताई।

पुलिस को दिए बयान में खान ने कहा कि आरोपियों ने मुझे तार से मारना शुरू किया तो मेरे मुंह से 'या अल्लाह' निकला तो उन्होंने मुझे कहा कि अगर में बचना चाहता हूं तो जै श्री राम बोलूं।

पुलिस ने बताया कि फैसल ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था इससे हमें आरोपियों का पता लगाने में मदद मिली। बाइक जयदीप मुंधे की थी। इसके अलावा दो अन्य आरोपी मंगेश मुंडे और अनिल सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया।

फैसल ने कहा कि हमने इस तरह की घटनाओं के बारे में समाचार, सोशल मीडिया के देखा सुना था लेकिन अब यह मेरे साथ हुआ है और मुझे बहुत डर लग रहा है लेकिन इस मामले में पुलिस बहुत सहयोगी और मददगार रही।

यह घटना हाल ही में झारखंड में घटी युवक तबरेज अंसारी की मौत के बाद की है। तबरेज को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। तबरेज को भी जय श्री राम और जय हनुमान बोलने के लिए मजबूर किया गया था। भीड़ ने नारा लगाने के बाद भी उसे मारना जारी रखा और अंत में उसकी जान चली गई।   

English summary :
Tabrez Ansari Jharkhand News Update: Faisal Khan cab driver. Faisal was going to Mumbai on Sunday morning after receiving the passengers from the Kalyan Hospital at around 3 am, during time the car broke down.


Web Title: Thane cab driver beaten forced to chant Jai Shri Ram after Tabrez Ansari Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे