महाराष्ट्रा में सीवेज की सफाई के दौरान 3 की मौत, 5 लोगों को बचाया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 10, 2019 12:37 IST2019-05-10T12:37:23+5:302019-05-10T12:37:23+5:30

सीवेज की सफाई के दौरान मारे गए 3 लोगों की डेडबॉडी पुलिस को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जिनकी मौत हो गई उनकी पहचान अमित पुहाल(20), अमन बादल(21) और अजय बम्बक(24) के रुप में की गई।

Thane 3 Dead, 5 Rescued After Getting Stuck in Sewage Treatment Plant in Dhokali | महाराष्ट्रा में सीवेज की सफाई के दौरान 3 की मौत, 5 लोगों को बचाया गया

सीवेज में सफाई के दौरान लोगों के मौत की खबर आए दिन आती रहती हैं। फोटो क्रेडिट: ANI

ठाणे के ढोकली इलाके में एक गहने सीवेज में सफाई के दौरान 3 तीन लोगों की मौत हो गई। एएनआई ने ट्वीट के अनुसार 130 क्यूबिक मीटर गहरे सीवेज में सफाई करने के लिए उतरे 8 लोग फंस गए थे। बाकी 5 लोगों को बचा लिया गया। यह सभी रात में लगभग 12:25 के आसपास सफाई के लिए सीवेज में उतरे थे। 

सीवेज की सफाई के दौरान मारे गए 3 लोगों की डेडबॉडी पुलिस को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जिनकी मौत हो गई उनकी पहचान अमित पुहाल(20), अमन बादल(21) और अजय बम्बक(24) के रुप में की गई। जिन पांच लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया उनकी पहचान विजेंद्र हटवाल(25), मंजीत वैद्य(25), जसबीर पुहाल(24), अजय पुहाल(21) और रुमर पुहाल(30) के रुप में की गई।

बचाए गए पांचों लोगों को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है क्योंकि बचाने के बाद एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही थी।

Web Title: Thane 3 Dead, 5 Rescued After Getting Stuck in Sewage Treatment Plant in Dhokali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई