छह हजार से ज्यादा कार्यालय, आवास और पार्किंग स्थल, ऐसा होगा सेना भवन, युवाओं के लिए पैदा करेगा रोजगार के अवसर

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 21, 2020 12:57 PM2020-02-21T12:57:45+5:302020-02-21T13:04:37+5:30

थल सेना भवन की आधारशिला रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमने नये सेना भवन की आधारशिला रख दी है... यह सशस्त्र बलों के उन गुमनाम नायकों का प्रतिनिधित्व करेगा जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है।”

Thal Sena Bhawan: there will be 6014 offices for 1684 officers both military & civilian & 4330 sub staff | छह हजार से ज्यादा कार्यालय, आवास और पार्किंग स्थल, ऐसा होगा सेना भवन, युवाओं के लिए पैदा करेगा रोजगार के अवसर

कुछ तरह होगा थल सेना भवन। (फोटो- एएनआई)

दिल्ली छावनी में शुक्रवार को सेना के नए मुख्यालय के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी आधारशिला रखी। सेना के इस नए मुख्यालय का नाम 'थल सेना भवन' रखा गया है। 

भवन की आधारशिला रखे जाने के दौरान भूमि पूजन किया गया और बहु-विश्वास प्रार्थना की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना भवन का भूमि पूजन किया। 

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक,  39 एकड़ यानी 7.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा। इसमें आवास, कार्यालय परिसर और पार्किंग का स्थान होगा। 

थल सेना भवन में 6014 कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा। मिलिट्री और सिविल मिलाकर 1684 अधिकारी और 4330 सब स्टाफ कर्मी इन दफ्तरों में होंगे। ये कार्यालय न्यूनतम 2 लाख घंटे का स्किल्ड और अनस्किल्ड काम पैदा करेंगे और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे। थल सेना भवन का निर्माण पांच वर्षों में किया जाएगा। 

थल सेना भवन की आधारशिला रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमने नये सेना भवन की आधारशिला रख दी है... यह सशस्त्र बलों के उन गुमनाम नायकों का प्रतिनिधित्व करेगा जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है।”

बता दें कि भारतीय थल सेना भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा घटक है। भारत के राष्ट्रपति भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर होते हैं। इसकी कमान थल सेनाध्यक्ष के हाथ में होती है, जो एक चार सितारा जनरल होता है।

Web Title: Thal Sena Bhawan: there will be 6014 offices for 1684 officers both military & civilian & 4330 sub staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे