जननांगों में 25000 यूरो छिपाकर थाईलैंड जा रही अफ्रीकी महिला को मुंबई हवाई अड्डे पर पकड़ा

By भाषा | Published: August 29, 2019 06:17 AM2019-08-29T06:17:14+5:302019-08-29T06:17:14+5:30

छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की सिपाही शिल्पा जैन ने महिला की संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया। उन्होंने महिला की सघन जांच की और उसके जननांगों से 25 हजार यूरो (लगभग 20 लाख रुपये) मिले।

Thailand-bound Senegalese Woman Conceals Rs 20 Lakh in Her Groin Area, Held at Mumbai Airport | जननांगों में 25000 यूरो छिपाकर थाईलैंड जा रही अफ्रीकी महिला को मुंबई हवाई अड्डे पर पकड़ा

Demo Pic

Highlightsमुंबई हवाई अड्डे पर कथित रूप से अपने जननांगों में 25 हजार यूरो छिपाकर ले जा रही सेनेगल की एक महिला को पकड़ा गया है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

मुंबई हवाई अड्डे पर कथित रूप से अपने जननांगों में 25 हजार यूरो छिपाकर ले जा रही सेनेगल की एक महिला को पकड़ा गया है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार रोखायतू ग्यूये नामक महिला को मंगलवार को बैंकॉक के लिये 'थाई एयरवेज' की उड़ान लेनी थी।

बयान में कहा गया है कि छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की सिपाही शिल्पा जैन ने महिला की संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया। उन्होंने महिला की सघन जांच की और उसके जननांगों से 25 हजार यूरो (लगभग 20 लाख रुपये) मिले।

सीआईएसएफ ने कहा कि पूछताछ के दौरान वह इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिये वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाई। मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमाशुल्क अधिकारियों को दी जा चुकी है।

सुरक्षा बल ने कहा कि महिला और उससे बरामद 25 हजार यूरो को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये सीमाशुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है। 

Web Title: Thailand-bound Senegalese Woman Conceals Rs 20 Lakh in Her Groin Area, Held at Mumbai Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे