जम्मू कश्मीर: अवकाश पर घर आए फौजी को आतंकियों ने मार डाला
By सुरेश डुग्गर | Updated: April 6, 2019 20:48 IST2019-04-06T20:48:54+5:302019-04-06T20:48:54+5:30
मारे गए सैन्यकर्मी की पहचान मोहम्मद रफीक यत्तु के रुप में हुई है। सोपोर के वारपोरा का रहने वाला मोहम्मद रफीक मूल रुप से 17 जम्मू कश्मीर लाईट इनफैंट्री में तैनात थे.

image source- india today
पाक परस्त आतंकियों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में अवकाश पर घर आए एक सैन्यकर्मी को सरेआम गोली मार मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद फरार हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदीकरते हुए तलाशी अभियान चलाया है।
मारे गए सैन्यकर्मी की पहचान मोहम्मद रफीक यत्तु के रुप में हुई है। सोपोर के वारपोरा का रहने वाला मोहम्मद रफीक मूल रुप से 17 जम्मू कश्मीर लाईट इनफैंट्री में तैनात था और बीते कुछ सालों से वह आतंकरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रही सेना की 52 आरआर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा था। वह करीब तीन दिन पहले ही अपने घर अवकाश आया था।
सूत्रों की मानें तो आज शाम को करीब सवा पांच बजे जब वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर खड़ा,अपने कुछ दोस्तों के साथ बतिया रहा था कि अचानक वहां आतंकी आए। आतंकियों ने उसे बचाव का कोई मौका दिए बगैर प्वायंट ब्लैंक रेंज से उस पर गोली चलाई। गोली लगते ही मोहम्मद रफीक जमीन पर गिर पड़ा और उसे मरा समझ आतंकी वहां से भाग निकले।
आतंकियों के जाने के बाद मोहम्मद रफीक को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल सोपोर पहुंचाया, लेकिन वह रास्ते में ही अपने जख्मों की ताव न सहते हुए चल बसा।
एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने सैन्यकर्मी मोहम्मद रफीक यत्तु की आतंकियों द्वारा हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी ली जा रही है।