कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की हत्या, गोलाबारी में मृतक का भाई भी हुआ घायल
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 16, 2022 14:00 IST2022-08-16T13:56:00+5:302022-08-16T14:00:55+5:30
कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित सुनील कुमार को मौत के घाट उतार दिया, वहीं गोलाबारी में मृत कश्मीरी पंडित का भाई भी घायल हो गया है।

कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की हत्या, गोलाबारी में मृतक का भाई भी हुआ घायल
श्रीनगर: आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित को अपनी गोलियों का निशाना बनाकर कश्मीर में दहशत पैदा करने की कोशिश की है। जानकारी के मुताबिक घाटी के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की मौत के घाट उतार दिया, वहीं गोलाबारी में मृत कश्मीरी पंडित का भाई भी घायल हो गया है।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक कश्मीरी पंडित की शिनाख्त सुनील कुमार के तौर पर हुई है, वहीं गोलियों से घायल होने वाले उसके भाई का नाम पिंटू कुमार बताया जा रहा है।
घटना का विवरण देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया, "आतंकवादी सामूहिक कत्ल के इरादे से शोपियां के छोटेपोरा इलाके स्थित एक सेब बागान में पहुंचे और वहां पर उन्होंने आधुनिक हथियारों से काम कर नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। जिसमें सुनील कुमार नाम का एक व्यक्ति आतंकी की गोली की शिकार हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृत सुनील कुमार का भाई पिंटू कुमार उसे बचाने के चक्कर में गोलियों के निशाने पर आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया।"
गोलीबारी के बाद आतंकी मौके से फरार हो गये वहीं घायल पिंचू कुमार को नागरिकों ने फौरन अस्पताल में दाखिल कराया। गोलीबारी के आतंक से क्षेत्र की सारे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मौके से सुनील के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मालूम हो कि बीते करीब एक हफ्ते से कश्मीर घाटी में आतंकियों ने नागरिकों और सुरक्षा जवानों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। बीते रविवार को नौहट्टा में आतंकियों के साथ गोलाबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी। वहीं पिछले हफ्ते ही बांदीपोरा में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की भी हत्या कर दी थी।
बीते सोमवार को भी कश्मीर में किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच आतंकियों ने दो ग्रेनेड हमले किए। इनमें एक कश्मीरी पंडित और एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग जख्मी हो गए। पहला हमला बडगाम जिले के गोपालपोरा में और दूसरा श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष पर हुआ है।
हमलों की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। इन हमलों में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर दो अलग-अलग तलाशी अभियान चलाए हैं।