श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, एक की मौत
By भाषा | Updated: June 26, 2021 23:41 IST2021-06-26T23:41:35+5:302021-06-26T23:41:35+5:30

श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, एक की मौत
श्रीनगर, 26 जून जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बर्बरशाह इलाके में शनिवार को आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका जिससे एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई तथा एक महिला समेत तीन घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने क्रालखुड पुलिस थानांतर्गत बर्बरशाह क्षेत्र में शाम छह बजे के आसपास सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त दल पर ग्रेनेड फेंका।
उन्होंने कहा कि ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया जिससे चार असैन्य नागरिक घायल हो गए जिनमें एक महिला शामिल है। अधिकारी ने बताया कि मुदासिर अहमद नामक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।