जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रहे सुरक्षाबलों पर हमले, आतंकवादियों ने पुलिस टीम को बनाया निशाना

By रामदीप मिश्रा | Published: July 19, 2018 12:53 PM2018-07-19T12:53:33+5:302018-07-19T12:53:33+5:30

जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारतीय सरकार ने सेना को ऑपरेशन ऑल आउट की छूट दे रखी है। इसका मतलब होता है कि सेना अपने विवेक से आतंकी गतिविध‌ियों को पहचाने और आतंक की आशंका मात्र पर सेना कार्रवाई कर सकती है।

Terrorists fired upon a police party at Sopore bypass in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रहे सुरक्षाबलों पर हमले, आतंकवादियों ने पुलिस टीम को बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रहे सुरक्षाबलों पर हमले, आतंकवादियों ने पुलिस टीम को बनाया निशाना

श्रीनगर, 19 जुलाईः जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को सोपोर बाइपास पर पुलिस की एक टीम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में आवाजाही रोक दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  



इससे पहले 16 जुलाई को सूबे के पुलवामा जिले में आतंकवादियों द्वारा एक पूर्व विधायक के वाहन को निशाना बनाया गया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था। दोनों कांस्टेबल नेता की निजी सुरक्षा में तैनात थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में मुर्रन के निकट राजपुरा के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन मीर की गाड़ी पर गोलीबारी की थी। बताया गया था कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता मीर श्रीनगर से पुलवामा जा रहे थे। 

वहीं, 16 जुलाई को कुपवाड़ा जिले में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया था। हालांकि मुठभेड़ के दौरान दो सेना के जवान घायल हुए थे। आतंकवादियों के कब्जे से एक एके-47 राइफल भी मिली थी। 

आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारतीय सरकार ने सेना को ऑपरेशन ऑल आउट की छूट दे रखी है। इसका मतलब होता है कि सेना अपने विवेक से आतंकी गतिविध‌ियों को पहचाने और आतंक की आशंका मात्र पर सेना कार्रवाई कर सकती है। हाल ही में सेना के जवान जावेद डार व औरंगजेब को आतंकियों ने अगवा कर के गोली मार दी थी। इसके बाद सेना अपना अभियान और तेज कर दिया है।

Web Title: Terrorists fired upon a police party at Sopore bypass in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे