J&K: आतंकियों को हथियारों की कमी, जवानों से छीनने की कोशिश में लाल मिर्च का ले रहे हैं सहारा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 26, 2022 06:38 PM2022-04-26T18:38:36+5:302022-04-26T18:41:14+5:30

ऐसी ही एक घटना अनंतनाग के रैशी बाजार में मंगलवार को हुई जहां आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान से हथियार छीनने का प्रयास किया।

Terrorists face lack for weapons in jammu Kashmir, In an attempt to snatch it from the soldiers | J&K: आतंकियों को हथियारों की कमी, जवानों से छीनने की कोशिश में लाल मिर्च का ले रहे हैं सहारा

J&K: आतंकियों को हथियारों की कमी, जवानों से छीनने की कोशिश में लाल मिर्च का ले रहे हैं सहारा

Highlightsआतंकियों के हमले के बाद भी सीआरपीएफ जवान ने अपने हथियार को नहीं छोड़ासुरक्षाकर्मी को अकेला पाकर आतंकियों ने उसकी आंखों पर लाल मिर्च पाउडर से किया हमला

जम्मू: कश्मीर में एक्टिव स्थानीय आतंकी हथियारों की जबरदस्त कमी से जूझ रहे हैं। इस कमी को पूरा करने की खातिर वे सुरक्षाकर्मियों से हथियार भी छीनने की कोशिशें कर रहे हैं। हालांकि उस पार से ड्रोन से छोटे हथियारों की आपूर्ति उन्हें की जा रही है।

ऐसी ही एक घटना अनंतनाग के रैशी बाजार में मंगलवार को हुई जहां आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान से हथियार छीनने का प्रयास किया। आतंकियों ने हथियार छीनने के लिए लाल मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया परंतु हमले के बावजूद जवान ने आतंकियों को अपना हथियार नहीं ले जाने दिया। इससे पहले कि वहां और सुरक्षाकर्मी उसकी मदद के लिए पहुंचते, हमलावर वहां से फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि रैशी बाजार में रहने वाले कश्मीरी पंडित परिवार की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान जब अपने शिविर में था, तभी अचानक से कुछ आतंकी वहां पर आए और सुरक्षाकर्मी को अकेला पाकर उसकी आंखों पर लाल मिर्च पाउडर से हमला कर दिया। आतंकियों को लगा कि जवान इस हमले के बाद बौखला जाएगा और अपना हथियार छोड़ देगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। 

आतंकियों के हमले के बाद भी सीआरपीएफ जवान ने अपने हथियार को नहीं छोड़ा और मदद के लिए जोर-जोर से अपने साथियों को पुकारना शुरू कर दिया।

यह पहला अवसर था जब आतंकियों ने हथियार छीनने के लिए लाल मिर्च का इस्तेमाल किया था। अभी तक की उनकी रणनति यही रही है कि एक आतंकी ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला बोलता था और दूसरा उनके हथियारों को लेकर भाग जाता था। अधिकारियों के बकौल, आतंकियों की नई रणनीति से निपटने के उपाय किए जा रहे हैं।
 

Web Title: Terrorists face lack for weapons in jammu Kashmir, In an attempt to snatch it from the soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे