आतंकवादियों ने श्रीनगर में भाजपा नेता के आवास पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: April 1, 2021 14:06 IST2021-04-01T14:06:07+5:302021-04-01T14:06:07+5:30

Terrorists attack BJP leader's residence in Srinagar, one policeman injured | आतंकवादियों ने श्रीनगर में भाजपा नेता के आवास पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

आतंकवादियों ने श्रीनगर में भाजपा नेता के आवास पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर, एक अप्रैल जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक भाजपा नेता के आवास पर गोलियां चलाई जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता अनवर अहमद सुरक्षित हैं। अहमद बारामुला के लिए पार्टी के जिला महासचिव तथा कुपवाड़ा जिले के प्रभारी हैं।

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके में अरिगाम नौगाम में अहमद के आवास पर गार्ड चौकी पर गोलियां चलाई।

गोलीबारी में कांस्टेबल रमीज राजा घायल हो गया और उन्हें शहर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक डॉ. नजीर चौधरी ने बताया कि पुलिसकर्मी को जब अस्पताल लाया गया तो उनकी पहले ही मौत हो गई थी।

आतंकवादी घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल के साथ फरार हो गए।

भाजपा के मीडिया प्रभारी मंजूर भट ने कहा कि पार्टी की कश्मीर इकाई इस हमले की कड़ी निंदा करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorists attack BJP leader's residence in Srinagar, one policeman injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे