Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, मुठभेड़ जारी

By रुस्तम राणा | Updated: July 8, 2024 17:03 IST2024-07-08T17:00:13+5:302024-07-08T17:03:24+5:30

शुरुआती जानकारी के अनुसार, कठुआ जिले के बिलावर के माचेडी इलाके में हथियारबंद आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की।

Terrorists attack Army vehicle in J&K's Kathua, gunbattle underway | Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, मुठभेड़ जारी

Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने भारतीय सेना के एक वाहन पर हमला किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कठुआ जिले के बिलावर के माचेडी इलाके में हथियारबंद आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। हालांकि, सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई।शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हमले में दो जवान गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए। इसके उपरांत जवानों ने मौका संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की है। इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। 

अधिकारियों ने बताया कि कठुआ के कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैंडा नाला के पास मच्‍छेड़ी में आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया।  वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें भी मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हो गई है। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आसपास के संपर्क मार्गों को भी अलर्ट कर दिया गया है। 

पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में आतंकी देखे जाने की सूचनाओं के उपरांत तलाशी अभियान चल रहा था। बिलाकर कस्‍बे में भी और सुकराला देवी तीर्थस्‍थान के आसपास भी आतंकी देखे गए थे। एक अधिकारी के बकौल, बिलावर की मस्जिद में कुछ अज्ञात लोगों को रात के वक्‍त नमाज अता करते थे देखा गया था। जानकारी के लिए इंटरनेशनल बार्डर से इस ओर आने वाले आतंकी इसी रास्‍ते से भद्रवाह और डोडा से होते हुए कश्‍मीर जाते रहे हैं।

Web Title: Terrorists attack Army vehicle in J&K's Kathua, gunbattle underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे