श्रीनगर में लोगों की हत्या करने वाला आतंकवादी पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया

By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:44 IST2021-10-15T20:44:25+5:302021-10-15T20:44:25+5:30

Terrorist who killed people in Srinagar killed in Pulwama encounter | श्रीनगर में लोगों की हत्या करने वाला आतंकवादी पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया

श्रीनगर में लोगों की हत्या करने वाला आतंकवादी पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया

श्रीनगर, 15 अक्टूबर श्रीनगर में हाल में आम लोगों की हत्या करने में शामिल रहा एक आतंकवादी शुक्रवार को पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के वाहीबाग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसके बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गयी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘हाल ही लोगों की हत्या में संलिप्त रहा एक आतंकवादी पुलवामा में मुठभेड़ में मारा गया है।’’

पुलिस ने बताया कि कि मारे गये आतंकवादी की पहचान शाहिद बशीर शेख के रूप में की गयी है । पुलिस ने बताया कि वह श्रीनगर का रहने वाला था ।

उन्होंने बताया, ‘‘वह मोहम्मद शफी डार की हत्या में शामिल था। यह हत्या दो अक्टूबर को की गयी थी। डार ऊर्जा विकास विभाग में कार्यरत थे। इस हत्या में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था ।’’

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच शुक्रवार की शाम श्रीनगर के बेमिना इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हुयी है। प्रवक्ता ने बताया कि विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorist who killed people in Srinagar killed in Pulwama encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे