श्रीनगर में मारे गए आतंकवादी को आत्मघाती हमला करने का काम सौंपा गया था: जम्मू कश्मीर पुलिस

By भाषा | Updated: November 12, 2021 12:45 IST2021-11-12T12:45:58+5:302021-11-12T12:45:58+5:30

Terrorist killed in Srinagar was tasked with carrying out suicide attack: J&K Police | श्रीनगर में मारे गए आतंकवादी को आत्मघाती हमला करने का काम सौंपा गया था: जम्मू कश्मीर पुलिस

श्रीनगर में मारे गए आतंकवादी को आत्मघाती हमला करने का काम सौंपा गया था: जम्मू कश्मीर पुलिस

श्रीनगर, 12 नवंबर श्रीनगर में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी को शहर में आत्मघाती हमला करने का काम सौंपा गया था और वह आतंकवादी संगठन मुजाहिदीन गजवत उल हिंद का सदस्य था। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का जिला कमांडर है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर में मारा गया आतंकवादी फरवरी 2019 में पुलवामा के लेथपोरा में हुए आत्मघाती हमले के एक आरोपी का रिश्तेदार था, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ श्रीनगर में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के ख्रेव के आमिर रियाज के तौर पर हुई है, जो घोषित आंतकवादी संगठन मुजाहिदीन गजवत उल हिंद का सदस्य था। वह लेथपोरा आतंकवादी हमले के एक अरोपी का रिश्तेदार था और उसे आत्मघाती हमला करने का काम सौंपा गया था।’’

मुठभेड़ श्रीनगर के बेमिना इलाके की हमदानिया कॉलोनी इलाके में बृहस्पतिवार शाम शुरू हुई थी। मुठभेड़ स्थल से आतंकवादी का शव और एक एके राइफल तथा कुछ गोला बारूद बरामद हुआ है।

मुजाहिदीन गजवत उल हिंद ने ‘‘हमले’’ की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके तीन सदस्यों ने ‘‘सीआरपीएफ के एक शिविर पर हमला किया।’’

इस बीच, पुलिस ने बताया कि कुलगाम हमले में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का जिला कमांडर है। पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ मारे गए आतंकवादियों की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के जिला कमांडर शिराज मोल्वी और यावर भट के तौर पर हुई है।’’

उन्होंने बताया कि शिराज 2016 से सक्रिय था और युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल करने में उसकी भूमिका थी। वह कई आम नागरिकों की हत्या के मामलों में भी शामिल था।

कश्मीर के आईजीपी ने कहा, ‘‘ यह (आतंकवादियों का मारा जाना) हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।’’

कुलगाम के चावाल्गम में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था, उसके बाद ही यह मुठभेड़ शुरू हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorist killed in Srinagar was tasked with carrying out suicide attack: J&K Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे