जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का पता चला, हथियार बरामद

By भाषा | Updated: August 9, 2021 16:24 IST2021-08-09T16:24:28+5:302021-08-09T16:24:28+5:30

Terrorist hideout found in Jammu and Kashmir's Poonch, arms recovered | जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का पता चला, हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का पता चला, हथियार बरामद

जम्मू, नौ अगस्त जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद होने से स्वतंत्रता दिवस से पहले एक ‘‘बड़ी आतंकवादी गतिविधि’’ टल गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया कि मेंढर सेक्टर के मनकोट तहसील के संगद में वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान दो एके-47 राइफल, एक चीनी पिस्तौल, चार ग्रेनेड और दो मोबाइल फोन बदामद हुए हैं। बीएसएफ जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी संधू ने बताया कि सोमवार सुबह वन क्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया, जिसमें ठिकाने का पता चला।

डीआईजी ने बताया कि ठिकाने से की गई अन्य बरामदगी में 257 राउंड के चार एके -47 मैगजीन, 68 राउंड के एक पिस्तौल की मैगजीन, एक रेडियो सेट, 13 डेटोनेटर, लीवर के साथ चीनी ग्रेनेड के 15 फ्यूज डेटोनेटर, दो मोबाइल फोन, 12 बैटरी मोबाइल चार्जर और दो नौ वोल्ट की बैटरी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने ठिकाने का पता लगाकर स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी आतंकवादी गतिविधि को टाल दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorist hideout found in Jammu and Kashmir's Poonch, arms recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे