भारत के तटीय क्षेत्रों में पड़ोसी देश के आतंकवादियों के हमले से इनकार नहीं किया जा सकता: राजनाथ सिंह

By भाषा | Updated: September 28, 2019 00:35 IST2019-09-28T00:35:49+5:302019-09-28T00:35:49+5:30

रक्षा मंत्री पुलवामा हमले के बाद वायु सेना द्वारा बालाकोट में आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए हमले का हवाला दे रहे थे।

Terrorist attacks in neighboring countries cannot be ruled out in coastal areas of India: Rajnath Singh | भारत के तटीय क्षेत्रों में पड़ोसी देश के आतंकवादियों के हमले से इनकार नहीं किया जा सकता: राजनाथ सिंह

भारत के तटीय क्षेत्रों में पड़ोसी देश के आतंकवादियों के हमले से इनकार नहीं किया जा सकता: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी देश के आतंकवादियों द्वारा भारत के तटीय क्षेत्रों में आतंकवादी हमलों की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन सरकार तटीय और समुद्री क्षेत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। केरल के कोल्लम में माता अमृतानंदमयी देवी के 66वे जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि भारत उसे परेशान करने वालों को चैन से नहीं रहने देगा। रक्षा मंत्री पुलवामा हमले के बाद वायु सेना द्वारा बालाकोट में आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए हमले का हवाला दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि हमारे पड़ोसी देश के आतंकवादी (गुजरात के) कच्छ से लेकर केरल तक फैले हमारे तटीय क्षेत्रों पर बड़े हमले कर सकते हैं। रक्षा मंत्री के तौर पर मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे देश की समुद्री रक्षा पूरी तरह से मजबूत और सुदृढ़ है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से तटीय और समुद्री रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ पुलवामा हमले के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे देश का कोई भी नागरिक हमारे सैनिकों द्वारा दी गई कुर्बानी को नहीं भूल सकता है।’’ उस दौरान राजनाथ सिंह केन्द्रीय गृह मंत्री थे।

सिंह ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि पुलवामा हमले के कुछ दिन बाद, हमारी वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हमले किए। हम किसी को परेशान नहीं करते हैं लेकिन अगर कोई हमें परेशान नहीं करे तो हम उन्हें चैन से नहीं बैठने देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैसा देश जो अपने सैनिकों की कुर्बानी याद नहीं करता, उसे दुनिया में कहीं आदर नहीं मिलता।’’

सिंह ने कहा कि यह न भूलें कि जिन सैनिकों ने देश के लिए कुर्बानी दी, उनके भी माता-पिता हैं। हम उनके साथ खड़े हैं और सैनिकों के परिवारों द्वारा दी गई कुर्बानी का सम्मान करते हैं।’’

Web Title: Terrorist attacks in neighboring countries cannot be ruled out in coastal areas of India: Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे