शांति और प्रगति के लिये अभिशाप है आतंकवाद: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल

By भाषा | Updated: August 15, 2021 01:34 IST2021-08-15T01:34:49+5:302021-08-15T01:34:49+5:30

Terrorism is a curse for peace and progress: J&K Lt Governor | शांति और प्रगति के लिये अभिशाप है आतंकवाद: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल

शांति और प्रगति के लिये अभिशाप है आतंकवाद: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल

श्रीनगर, 14 अगस्त जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद को शांति और विकास के लिए अभिशाप बताते हुए शनिवार को कहा कि पाकिस्तान भारतीय युवाओं को भड़काने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर रहा है, लेकिन छद्म युद्ध के जरिए युवाओं को गुमराह करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा।

वह 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोल रहे थे।

सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा, “हम सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि जो कोई भी छद्म युद्ध के माध्यम से युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, उसे करारा जवाब दिया जाएगा। पड़ोसी देश जो अपने लोगों की परवाह नहीं करता, हमारे कुछ युवाओं को भड़काने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर रहा है। ”

उन्होंने कहा, ''विरोधी ताकतें युवाओं को शांति और प्रगति के रास्ते से भटकाकर उन्हें इस पवित्र धरती पर शांति और सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार से वंचित कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorism is a curse for peace and progress: J&K Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे