कश्मीर में एक बार फिर हुए आतंकवादी हमले में सेना के मेजर सहित दो जवान शहीद हो गए हैं. आर्मी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. यह हमला नौशेरा क्षेत्र में हुआ है. सेना ने पूरे इलाके को कब्जा में लेकर सर्च अभियान तेज कर दिया है.
ऐसा कहा जा रहा है कि आतंकवादियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया उसके बाद आईईडी ब्लास्ट होने के कारण जवानों की मौत हो गई. इस मामले में अभी और जानकारियां आनी बाकी है.