पुलिस आने की सूचना मिलने से घबराये व्यक्ति की दूसरी मंजिल से कूदने पर गयी जान
By भाषा | Updated: September 16, 2021 16:24 IST2021-09-16T16:24:31+5:302021-09-16T16:24:31+5:30

पुलिस आने की सूचना मिलने से घबराये व्यक्ति की दूसरी मंजिल से कूदने पर गयी जान
पालघर, 16 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस आने की झूठी सूचना मिलने पर एक गांव का 35 वर्षीय उप सरपंच इमारत की दूसरी मंजिल से घबराकर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड़ ने बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार के बीच वाली रात को हुई जब कासा के ग्रामीणों का एक समूह गणपति पंडाल के बगल में एक इमारत में ताश खेलने के लिए इकट्ठा हुआ था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक तड़के करीब तीन बजे, इमारत के चौकीदार ने सूचना दी कि पुलिस आ रही है। वहां ताश खेल रहे लोगों में से कई ने घबराहट में आकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
उन्होंने कहा कि उप सरपंच राजू जगदेव भागने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई जबकि घायल हुए अन्य लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कासा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज किया है।
चौकीदार ने दो लोगों को इमारत की ओर आता देख सोचा कि वे पुलिसकर्मी हैं और वहां ताश खेल रहे लोगों को बताया कि पुलिस आ रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।