गंगा में प्रदूषण पर नजर रखने वाली समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया
By भाषा | Updated: December 26, 2020 17:33 IST2020-12-26T17:33:23+5:302020-12-26T17:33:23+5:30

गंगा में प्रदूषण पर नजर रखने वाली समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उस समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया है जिसकी जिम्मेदारी गंगा नदी में प्रदूषण पर नजर रखने की तथा यह देखने की है कि उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संबंधी नियमों के पालन किया जा रहा है या नहीं।
एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश सरकार कोई अन्य प्रभावी वैकल्पिक प्रणाली का गठन नहीं करती है तब तक समिति को बंद करना उचित नहीं होगा।
पीठ ने कहा कि अत: निगरानी समिति का कार्यकाल फिलहाल छह महीनों के लिए बढ़ाया जाएगा। पीठ ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश राज्य के पास कोई और सुझाव है तो इसे सामने रखा जाए।
अधिकरण ने कहा कि उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसवीएस राठौर की अध्यक्षता वाली समिति का शुरुआत में कार्यकाल छह महीने का ही था जिसे समय-समय पर बढ़ाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।