लाइव न्यूज़ :

परीक्षा में ब्लूटूथ के इस्तेमाल के मामले में दो सरकारी कर्मचारियों समेत दस लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 14, 2021 19:36 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल दिल्ली पुलिस ने एक अदालत में नौकरी के लिए हुई परीक्षा में कथित रूप से ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर नकल करने के मामले में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में दो सरकारी कर्मचारियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मामला 28 फरवरी को सामने आया जब एक परीक्षा केन्द्र ने पुलिस को जानकारी दी कि तीस हजारी अदालत में नौकरी के लिए हुई परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके पास से तीन ब्लूटूथ जब्त किये। आरोपियों की पहचान राहुल जतैन, कुणाल शर्मा और राजेश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी परीक्षार्थियों ने मुख्य आरोपी के नाम खुलासा किया, जिसके बाद उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में संत नगर में कई जगह छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस ने कहा कि कोविड-19 महामारी के नियमों का फायदा उठाकर तीनों परीक्षार्थियों ने मुख्य आरोपी के निर्देश पर परीक्षा केन्द्र में मास्क और कपड़ों के नीचे ब्लूटूथ छिपा लिये थे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान वाट्सऐप कॉल के जरिये प्रश्नों के उत्तर बताए गए।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) राजीव रंजन सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी भिवानी में सिंचाई विभाग में चपरासी के पद पर तैनात है। वह भी गलत तरीका अपनाकर इस पद के लिये चुना गया था।

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने ज्यादा पैसा कमाने के लिए ऐसे लोगों का गिरोह बनाया था। साथ ही उसने यूट्यूब चैनल भी बनाया था। वह किसी व्यक्ति के नाम पर जारी फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल कर इस गिरोह को चलाता था।

अधिकारी ने कहा, ''वह कुछ अन्य कर्मचारियों के संपर्क में था जो कथित रूप से उसे परीक्षार्थियों से मिलवाते थे। परीक्षा पास कराने के लिए एक परीक्षार्थी से सात लाख रुपये लिये जाते थे। यह रकम नौकरी मिलने के बाद ली जाती थी। बाद में इस रकम को वे आपस में बांट लिया करते थे।''

पुलिस ने उसके खुलासे के अधार पर दो और परीक्षार्थियों के बारे में पता लगाया, जिन्होंने उस परीक्षा में उसी तरीके से नकल की थी। उसने सिंचाई विभाग में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी के नाम का भी खुलासा किया, जो उसे परीक्षार्थियों से मिलवाता था।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद उसे भी हरियाणा के भिवानी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खुलासे के आधार पर चार अन्य परीक्षार्थियों और गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने उनके पास से 10 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, तीन ब्लूटूथ जब्त किये हैं। इस मामले में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड 43 रन पीछे और हाथ में 4 विकेट, दूसरी पारी में सस्ते में निपटे अंग्रेज खिलाड़ी 

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत अधिक खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो