दस दिवसीय मैसुरू दशहरा का हुआ समापन, अब महल अगले नौ दिनों तक जगमगाएगा

By भाषा | Published: October 15, 2021 09:07 PM2021-10-15T21:07:26+5:302021-10-15T21:07:26+5:30

Ten-day Mysuru Dussehra concludes, now the palace will be lit for the next nine days | दस दिवसीय मैसुरू दशहरा का हुआ समापन, अब महल अगले नौ दिनों तक जगमगाएगा

दस दिवसीय मैसुरू दशहरा का हुआ समापन, अब महल अगले नौ दिनों तक जगमगाएगा

मैसुरू, 15 अक्टूबर हाथियों के भव्य ‘जंबू सवारी’ जुलूस के साथ यहां दस दिवसीय दशहरा उत्सव का समापन हो गया।

हालांकि, मैसुरू राजमहल अगले नौ दिनों तक जगमगाता नजर आयेगा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पर्यटकों की खातिर ऐसी व्यवस्था करने का आदेश दिया।

कोविड-19 के साये में कई पाबंदियां लगी थीं, जिस कारण आम लोग नहीं जुट पाये क्योंकि प्रशासन ने आगंतुकों पर रोक लगा दी थी और सीमित पास जारी किये थे।

हालांकि, सदियों पुरानी परंपरा को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों का पालन के साथ सारे रीति-रिवाज किये गये।

इस पावन अवसर पर बोम्मई, पूर्व राजपरिवार के प्रमुख यदुवीर कृष्णदत्ता चामराज वाडियार, मैसुरू के प्रभारी मंत्री एस टी सोमशेखर और मैसुरू की महापौर सुनंदा पलानेत्र ने देवी चामुंडेश्वरी को पुष्प चढ़ाये।

मुख्य आकर्षण जंबू सवारी था और देवी चामुंडेश्वरी को इसपर घुमाया गया। पहले यह यात्रा पांच किलोमीटर होती थी , लेकिन इस बार यह महल के अंदर बस 800 मीटर तक हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ten-day Mysuru Dussehra concludes, now the palace will be lit for the next nine days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे