कोडरमा ताप विद्युत संयंत्र में निर्माणाधीन चिमनी की अस्थायी लिफ्ट गिरी, चार अधिकारियों की मौत

By भाषा | Published: August 26, 2021 11:55 PM2021-08-26T23:55:40+5:302021-08-26T23:55:40+5:30

Temporary lift of under-construction chimney collapses at Koderma Thermal Power Plant, killing four officers | कोडरमा ताप विद्युत संयंत्र में निर्माणाधीन चिमनी की अस्थायी लिफ्ट गिरी, चार अधिकारियों की मौत

कोडरमा ताप विद्युत संयंत्र में निर्माणाधीन चिमनी की अस्थायी लिफ्ट गिरी, चार अधिकारियों की मौत

झारखंड के कोडरमा में दामोदर घाटी निगम द्वारा बनाये जा रहे 1000 मेगावाट के कोडरमा ताप विद्युत संयंत्र में बृहस्पतिवार को चिमनी के निर्माण के दौरान अस्थायी लिफ्ट के लगभग 80 मीटर उंचाई से केबल टूट कर नीचे गिरने से चिमनी निर्माण में लगी कंपनी के परियोजना प्रमुख समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत बांझेडीह स्थित संयंत्र में यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मारे गए लोग संयंत्र में काम कर रही कंपनी थर्मेक्स की सबलेट कंपनी ‘श्री विजया’ में कार्यरत थे। इनमें कंपनी के परियोजना प्रमुख कृष्णा प्रसाद कोडाली (आंध्र प्रदेश), परियोजना अधिकारी प्रोफेसर विनोद कुमार (नागपुर), इंजीनियर कार्तिक सागर (आंध्र प्रदेश) और सुरक्षा अधिकारी नवीन कुमार (बिहार) शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि दोपहर में सभी लोग निर्माणाधीन चिमनी का निरीक्षण कर लिफ्ट से उतर रहे थे। लिफ्ट की ऊंचाई लगभग 90 मीटर है। लगभग 10 मीटर नीचे आने के बाद लिफ्ट का केबल टूट गया और 80 मीटर की ऊंचाई से लिफ्ट सीधे नीचे गिर गयी। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य की मौत सदर अस्पताल जाने के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि सभी को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Temporary lift of under-construction chimney collapses at Koderma Thermal Power Plant, killing four officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे