तेलुगु क्रांतिकारी कवि 'गदर' लड़ सकते हैं तेलंगाना चुनाव, कहा- विपक्षी पार्टियां साथ दें तो केसीआर का पलट सकता हूं तख्ता

By भाषा | Updated: October 29, 2018 17:56 IST2018-10-29T17:54:48+5:302018-10-29T17:56:29+5:30

"गदर" के नाम से विख्यात तेलुगु के क्रांतिकारी कवि गुमादी विट्ठल राव उस वक्त विवादों में आए थे, जब कानून प्रवर्तन एजेंसियां उनके पीछे लगी हुई थी। उनका कहना है कि 7 दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधान सभा चुनाव में जीतकर वह विधायक बन सकते हैं। 

Telugu poet gadar will ready to contest telangana election 2018 | तेलुगु क्रांतिकारी कवि 'गदर' लड़ सकते हैं तेलंगाना चुनाव, कहा- विपक्षी पार्टियां साथ दें तो केसीआर का पलट सकता हूं तख्ता

तेलुगु क्रांतिकारी कवि 'गदर' लड़ सकते हैं तेलंगाना चुनाव, कहा- विपक्षी पार्टियां साथ दें तो केसीआर का पलट सकता हूं तख्ता

"गदर" के नाम से विख्यात तेलुगु के क्रांतिकारी कवि गुमादी विट्ठल राव, जिनके पीछे एक समय कानून प्रवर्तन एजेंसियां पड़ी हुईं थी, को उम्मीद है कि 7 दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधान सभा चुनाव में जीतकर वह विधायक बन सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक पार्टियां उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करें तो वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

इस मुद्दे पर गदर ने औपचारिक रूप से किसी पार्टी से संपर्क नहीं किया है।

एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां एवं सप्रंग अध्यक्ष सोनिया गांधी से हाल ही में मुलाकात करने वाले गदर ने बताया कि वह ‘संविधान को बचाने, भारत और धर्मनिरपेक्षता को बचाने’ के लिए एक मिशन पर हैं और वे पूरे देश में अपने गीतों और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं।

तेलंगाना की सरकार ‘मनु संहिता’ पर आधारित सामंती और जाति प्रणाली की ओर जा रही

उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘मैंने 1.5 लाख किलोमीटर की यात्रा की और अपने गीतों और भाषणों के जरिए अनेक लोगों तक पहुंचा। देश के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खतरा है।’’ 

उन्होंने कहा कि केन्द्र और तेलंगाना की सरकार ‘मनु संहिता’ पर आधारित सामंती और जाति प्रणाली की ओर जा रही है। मनु एक धार्मिक पौराणिक व्यक्ति हैं जिनकी हिन्दू पूजा करते हैं।

70 साल के उम्र में बनवाया  मतदाता सूची

लोकगायक ने कहा, ‘‘अब 70 साल के उम्र में मैंने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया। अगर सभी विपक्षी पार्टियां मेरा समर्थन करती हैं तब मैं केसीआर के खिलाफ चुनाव लडूंगा। मैं मीडिया से जरिए अपील करता हूं। लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दल से प्रतिक्रिया नहीं मिली है।’’ 

क्रांतिकारी कवि गुमादी विट्ठल राव पत्नी और बेटे के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की

कवि ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि एआईसीसी नेता भी उनके आंदोलन का ‘समर्थन’ कर रहे हैं तो उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। 

हालांकि, उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे लेकिन वह पूरे देश में ‘धर्मनिरपेक्षता बचाओ’ अवधारणा को आगे ले जाने के लिए पार्टी का समर्थन करेंगे।

Web Title: Telugu poet gadar will ready to contest telangana election 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे