तेलंगाना: वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला का आरोप, पेपर लीक मामले में विरोध प्रदर्शन की मांग को लेकर पुलिस ने उन्हें घर में रोका, धारा 144 लागू
By अंजली चौहान | Updated: March 17, 2023 15:48 IST2023-03-17T15:47:39+5:302023-03-17T15:48:45+5:30
गौरतलब है कि पुलिस ने कथित तौर पर पेपर लीक को लेकर तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने के लिए शर्मिला को हैदराबाद में उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया और इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।

(photo credit: ANI twitter)
हैदराबाद: तेलंगाना में राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के पेपर लीक मामले में शुक्रवार को वाईएसआरटीपी द्वारा टीएसपीएससी के कार्यालय पर प्रदर्शन करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पार्टी प्रमुख वाईएस शर्मिला को पुलिस ने उनके आवास से बाहर निकलने से रोक दिया, जिसके बाद शर्मिला का गुस्सा तेलंगाना सरकार पर फूटा।
उन्होंने मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह विरोध को रोकने के लिए रिहायशी इलाकों में धारा 144 लगा रहे हैं, इसका मतलब है कि आप चाहते हैं कि हम सरकार के खिलाफ न जाएं।
वाईएसआरटीपी प्रमुख ने कहा, "पेपर लीक हुआ है लेकिम हम नहीं जानते कि कौन लोग शामिल हैं। हम मांग कर रहे हैं कि एसआईटी जांच पर्याप्त नहीं है इसलिए राज्य को आदेश देना चाहिए कि सीबीआई और मौजूदा जजों द्वारा जांच हो, नहीं तो सच्चाई सामने नहीं आएगी।"
पेपर लीक हुआ है लेकिन हम नहीं जानते कि कौन लोग शामिल हैं। हम मांग कर रहे है कि SIT जांच पर्याप्त नहीं है इसलिए राज्य को आदेश देना चाहिए कि सीबीआई और मौजूदा जजों के द्वारा जांच हो, नहीं तो सच्चाई सामने नहीं आएगी: YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला, हैदराबाद, तेलंगाना https://t.co/rFjaEbSFmRpic.twitter.com/SfYNUWIhlZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2023
गौरतलब है कि पुलिस ने कथित तौर पर पेपर लीक को लेकर तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने के लिए शर्मिला को हैदराबाद में उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया और इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की मांग कर रही पार्टी प्रमुख शर्मिला ने कहा कि वाईएसआर लोगों से मिल रही है उनका दिल जीत रही है इसलिए केसीआर वाईएसआर से डर रहे हैं। मुझे मेरे ही आवास परिसर में विरोध प्रदर्शन क्यों करने से रोका जा रहा है? उन्होंने कहा कि सरकार की क्या मंशा है इसके पीछे, अगर मामले में उचित जांच नहीं हुई तो असल आरोपियों का पता नहीं चल सकेगा।
बता दें कि तेलंगाना में सरकारी नौकरी के लिए हुई परीक्षा में कथित पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद पांच मार्च को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया। आयोग ने नोटिस जारी कर पेपर लीक रद्द होने की जानकारी दी थी।
इसके साथ ही जल्द ही परीक्षा के लिए नई तारीखों के ऐलान की बात कही थी। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा लीक होने के कारण विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में पदों की भर्ती की परीक्षा कैंसिल हो गई।