तेलंगाना:पटाखों में धमाके से दो लोगों की मौत हुई, एक घायल

By भाषा | Updated: November 5, 2021 15:42 IST2021-11-05T15:42:49+5:302021-11-05T15:42:49+5:30

Telangana: Two killed, one injured in firecracker blast | तेलंगाना:पटाखों में धमाके से दो लोगों की मौत हुई, एक घायल

तेलंगाना:पटाखों में धमाके से दो लोगों की मौत हुई, एक घायल

हैदराबाद, पांच नवंबर तेलंगाना में दीपावली त्याहोर के दौरान पटाखों में धमाके से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तीनों मूर्ति निर्माण इकाई में काम करते थे और उन्होंने गड्ढा खोदकर रखा था और बृहस्पतिवार की रात को उसमें पटाखे भरे और आग लगाई। गड्ढे को पत्थर और मिट्टी से ढंका गया था।

पुलिस ने बताया कि अचानक से पटाखा फटने की घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के एक सहकर्मी की शिकायत पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Two killed, one injured in firecracker blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे