तेलंगाना: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में टीआरएस ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:12 IST2021-12-20T18:12:32+5:302021-12-20T18:12:32+5:30

Telangana: TRS protested against the policies of the central government | तेलंगाना: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में टीआरएस ने किया प्रदर्शन

तेलंगाना: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में टीआरएस ने किया प्रदर्शन

हैदराबाद, 20 दिसंबर तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने राज्य में धान की खरीद समेत केंद्र सरकार की “किसान रोधी” नीतियों के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया। राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित हुए विरोध प्रदर्शन में कई मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं ने भाग लिया।

इस दौरान टीआरएस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, ड्रम बजाए और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के विरुद्ध तख्तियां प्रदर्शित की। कानून मंत्री ए इंद्रकरण रेड्डी ने निर्मल टाउन में एक रैली का नेतृत्व किया और बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने महबूबाबाद में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

भाजपा और राजग सरकार की आलोचना करते हुए राठौड़ ने मांग उठाई कि वर्तमान बारिश के मौसम की फसल और आगामी गर्मी की फसल को केंद्र सरकार को खरीदना चाहिए।

धान की खरीद के मुद्दे पर सत्तारूढ़ दल और भाजपा के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच टीआरएस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, राज्य सरकार के मंत्री और टीआरएस सांसदों का एक शिष्टमंडल, धान की खरीद के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्रियों से भेंट करने के इरादे से दिल्ली में मौजूद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: TRS protested against the policies of the central government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे