तेलंगाना: जूते, पानी के बोतल और कुर्सियों से श्रम मंत्री के काफिले पर हुआ हमला, भीड़ ने लगाए 'मल्ला रेड्डी डाउन डाउन' के नारे, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: May 30, 2022 10:44 AM2022-05-30T10:44:58+5:302022-05-30T10:56:33+5:30

मामले में पुलिस का कहना है कि उसे इस घटना को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही वे इस मामले में कोई कार्रवाई कर पाएंगे।

Telangana Shoes water bottles chairs attacked trs party Labor Minister Malla Reddy convoy crowd raised slogans Malla Reddy down viral video | तेलंगाना: जूते, पानी के बोतल और कुर्सियों से श्रम मंत्री के काफिले पर हुआ हमला, भीड़ ने लगाए 'मल्ला रेड्डी डाउन डाउन' के नारे, जानें पूरा मामला

तेलंगाना: जूते, पानी के बोतल और कुर्सियों से श्रम मंत्री के काफिले पर हुआ हमला, भीड़ ने लगाए 'मल्ला रेड्डी डाउन डाउन' के नारे, जानें पूरा मामला

Highlightsतेलंगाना के श्रम मंत्री एम मल्ला रेड्डी पर हमला हुआ है।यह हमला घाटकेसर में भीड़ ने की है। बताया जा रहा है कि मंत्री पर भींड द्वारा जूतें, कुर्सियां और पानी के बोतल फेके गए है।

हैदराबाद:तेलंगाना के श्रम मंत्री एम मल्ला रेड्डी (M Mallareddy) पर भरी सभा में हमला हुआ है। इस दौरान मंत्री भींड ने जूतें, कुर्सियां और पानी के बोतल फेके गए है। यह घटना रविवार की है जब मंत्री मल्ला रेड्डी घाटकेसर में एक गैर-राजनीतिक सामुदायिक मंच में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि मंत्री ने इस सभा में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तारीफ की थी जो वहां मौजूद लोगों को पसंद नहीं आई और उन्हें अपना संबोधन बीच में ही रोकना पड़ गया। खबरों के अनुसार, इसके बाद मंत्री पर हमला होने लगा और उन्हें वहां से सभा को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, श्रम मंत्री एम मल्ला रेड्डी एक गैर-राजनीतिक सामुदायिक मंच 'रेड्डी जागृति' की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जब मंत्री जी ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की प्रशंसा की तो यह बात वहां पर मौजूद लोगों को रास नहीं आई और वे इसका विरोध करने लगे। लोगों ने मंत्री के खिलाफ 'मल्ला रेड्डी डाउन डाउन' के नारे भी लगाए और कड़ी आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि मंत्री ने सीएम चंद्रशेखर राव के जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान कर रहे थे तभी यह घटना घटी है।

वीडियो में दिखा लोग मंत्री पर फेक रहे थे कुर्सियां

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि मंत्री अपने गाड़ी से सभा से जाने की कोशिश कर रहे हैं और भीड़ उन पर हमला कर रही है। भीड़ द्वारा मंत्री पर कुर्सियां फेकते हुए वीडियो में देखा जा रहा है। वहीं इस घटना पर बोलते हुए घाटकेसर पुलिस इंस्पेक्टर एन चंद्र बाबू ने कहा, "इस मामले में हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत दर्ज करना चाहता है, तो हम केस दर्ज करेंगे। अभी तक, कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।" 
 

Web Title: Telangana Shoes water bottles chairs attacked trs party Labor Minister Malla Reddy convoy crowd raised slogans Malla Reddy down viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे