तेलंगाना सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हुई, परिजनों की मुआवजे की मांग

By भाषा | Updated: January 22, 2021 20:21 IST2021-01-22T20:21:30+5:302021-01-22T20:21:30+5:30

Telangana road accident toll rises to nine, family's compensation demand | तेलंगाना सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हुई, परिजनों की मुआवजे की मांग

तेलंगाना सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हुई, परिजनों की मुआवजे की मांग

नलगोंडा (तेलंगाना), 22 जनवरी तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक आटोरिक्शा और ट्रक के बीच टक्कर होने से घायल हुई दो और महिलाओं की मौत हो जाने से इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

इससे पहले, पुलिस ने बताया था कि बृहस्पतिवार को नलगोंडा से करीब 70 किलोमीटर दूर अंगादिपेटा में हैदराबाद-नागार्जुन सागर राजमार्ग पर एक ट्रक और एक ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर होने से खेतों में काम करने वाली छह महिलाओं और आटोरिक्शा चालक की मौत हो गयी और 10 से अधिक अन्य घायल हो गए।

ट्रक ने एक बड़े ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी जिसमें करीब 20 महिलाएं सवार थीं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘अस्पताल में उपचार के दौरान दो और महिलाओं की मौत हो गयी और 11 लोगों का दो अस्पतालों में इलाज चल रहा है।’’

देवरकोंडा राजकीय अस्पताल में उस समय थोड़ा तनाव उत्पन्न हो गया जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा था जब मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

हालांकि तेलंगाना के मंत्री जी जगदीश रेड्डी द्वारा प्रत्येक मृतक के परिजन को तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि, दो कमरे का मकान और उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा की घोषणा करने के बाद वे शांत हुए।

अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त ट्रक चालक नशे में था। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

आटो के सभी यात्री खेतों में काम करने वाली महिलाएं थीं जो काम से घर लौट रही थीं।

राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा है। राव ने मृतकों के परिवारों के प्रति सांत्वना प्रकट की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana road accident toll rises to nine, family's compensation demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे