तेलंगाना : 50 हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Updated: July 15, 2021 20:30 IST2021-07-15T20:30:15+5:302021-07-15T20:30:15+5:30

Telangana: Recruitment process started for 50 thousand government jobs | तेलंगाना : 50 हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

तेलंगाना : 50 हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

हैदराबाद, 15 जुलाई तेलंगाना सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े हुए करीब 50 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

राज्य के युवाओं को विश्व युवा कौशल दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में 1.30 लाख नौकरियां अब तक दी जा चुकी हैं। राज्य सरकार ने उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर पैदा किए हैं।

नयी जोनल प्रणाली को अनुमति मिलने और इस संबंध में स्पष्टता आने के साथ 50,000 सरकारी पदों पर लोगों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

तेलंगाना सरकार की ओर से जारी की गयी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भविष्य में वार्षिक कलेंडर के मुताबिक पदों पर लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य में उद्योग, आईटी, वाणिज्य, कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों में लाखों नौकरियां पैदा की जा रही हैं। उन्होंने युवाओं से समय के साथ अपने कौशल को नवीनतम करने का भी अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Recruitment process started for 50 thousand government jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे