तेलंगाना: कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में 80 लाख लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी

By भाषा | Updated: December 16, 2020 18:53 IST2020-12-16T18:53:27+5:302020-12-16T18:53:27+5:30

Telangana: Preparing to vaccinate 80 lakh people in first phase when Kovid-19 vaccine is available | तेलंगाना: कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में 80 लाख लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी

तेलंगाना: कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में 80 लाख लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी

हैदराबाद (तेलंगाना), 16 दिसंबर तेलंगाना कोविड-19 का टीका राज्य के लिए उपलब्ध हो जाने पर शुरूआत में अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं सहित करीब 80 लाख लोगों का टीकाकरण करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

टीका लगाने वाले करीब 10,000 कर्मियों का प्रशिक्षण जारी है टीके के भंडारण के लिए विभिन्न प्रमुख स्थानों पर व्यवस्था की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि एक टीका कर्मी प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाता है तो 10,000 टीका कर्मी आठ या दस दिनों में 80 लाख लोगों को टीका लगा सकते हैं। ’’

अधिकारी ने कहा कि हालांकि अभी देश में कोविड-19 के लिए कोई भी मंजूरी प्राप्त टीका नहीं है। लेकिन उसे लगाने के लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं और टीकाकरण कार्य टीके के उपलब्ध हो जाने पर शुरू किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Preparing to vaccinate 80 lakh people in first phase when Kovid-19 vaccine is available

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे