तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस ने हुजूराबाद में उप चुनाव रद्द करने की मांग की
By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:53 IST2021-10-28T20:53:36+5:302021-10-28T20:53:36+5:30

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस ने हुजूराबाद में उप चुनाव रद्द करने की मांग की
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि राज्य की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर उप चुनाव को रद्द किया जाए क्योंकि वहां आचार संहिता का ‘घोर उल्लंघन’ और मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए धनबल का उपयोग किया गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सीवी चंद रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं श्रवण दासोजू एवं एच वेणुगोपाल राव ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने आयोग को कुछ वीडियो भी सौंपे हैं जिनमें मतदाताओं को कथित तौर पर पैसे देते हुए दिखाया गया है।
कांग्रेस नेताओं ने आयोग से यह शिकायत की है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भाजपा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में अवरोध पैदा कर रही हैं।
हुजूराबाद में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।