तेलंगाना : ब्रिटेन से लौटी महिला में नहीं पाया गया कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप

By भाषा | Updated: December 6, 2021 16:12 IST2021-12-06T16:12:45+5:302021-12-06T16:12:45+5:30

Telangana: Omicron form of corona virus not found in woman who returned from UK | तेलंगाना : ब्रिटेन से लौटी महिला में नहीं पाया गया कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप

तेलंगाना : ब्रिटेन से लौटी महिला में नहीं पाया गया कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप

हैदराबाद, छह दिसंबर ब्रिटेन से पिछले सप्ताह लौटी महिला में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप नहीं पाया गया है। तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने सोमवार को यह जानकारी दी।

महिला के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जिसके नतीजे सोमवार को सामने आए।

ब्रिटेन से लौटी 35 वर्षीय महिला यात्री बृहस्पतिवार को हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गयी आरटी-पीसीआर जांच के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी थी, जिसके बाद उसके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महिला को तब से पृथकवास और उपचार के लिए सरकारी तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान (टिम्स) में भर्ती कराया गया था।

जी श्रीनिवास राव के मुताबिक हवाई अड्डे पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 12 अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के जांच के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।

तेलंगाना सरकार ने कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के मद्देनजर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच की व्यवस्था काफी कड़ी कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Omicron form of corona virus not found in woman who returned from UK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे