तेलंगाना मंत्री ने चालान जारी करने वाले यातायात कर्मियों की प्रशंसा की

By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:01 IST2021-10-04T20:01:12+5:302021-10-04T20:01:12+5:30

Telangana minister praises traffic personnel for issuing challans | तेलंगाना मंत्री ने चालान जारी करने वाले यातायात कर्मियों की प्रशंसा की

तेलंगाना मंत्री ने चालान जारी करने वाले यातायात कर्मियों की प्रशंसा की

हैदराबाद, चार अक्टूबर तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं नगर प्रशासन मंत्री के टी रामा राव ने सोमवार को उन दो यातायात पुलिसकर्मियों की सराहना की जिन्होंने इसलिए चालान जारी किया था क्योंकि उनका वाहन यहां गलत दिशा में जा रहा था।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रामा राव ने कर्तव्य निर्वहन में ईमानदारी के लिए दो यातायात पुलिसकर्मियों - उप-निरीक्षक इलैया और कांस्टेबल वेंकटेश्वरलु की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रामा राव ने कहा कि नियम सभी के लिए हैं, चाहे वे नागरिक हों या जनप्रतिनिधि। उन्होंने कहा कि सरकार इलैया जैसे अधिकारियों के साथ खड़ी है जो ईमानदारी से काम करते हैं।

इसमें कहा गया है कि रामा राव ने कहा कि वह हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हैं और वह उस दिन वाहन में नहीं थे जब 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता को समर्पित स्मारक 'बापू घाट' पर उनके वाहन के गलत दिशा में जाने की घटना हुई।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अन्य नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं को सही संदेश देने के लिए मंत्री ने चालान की राशि का भुगतान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana minister praises traffic personnel for issuing challans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे