तेलंगाना: राज्य में बढ़ते हार्ट अटैक के रोकथाम के लिए सरकार सार्वजनिक स्थानों पर लगाएगी 1400 डीफिब्रिलेटर, देगी 1 लाख लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग

By आजाद खान | Updated: March 2, 2023 16:37 IST2023-03-02T16:19:44+5:302023-03-02T16:37:52+5:30

आपको बता दें कि तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने डब्ल्यूएचओ के हवाले से बताया है कि हर 10 में नौ मरने वाले हार्ट अटैक रोगी को सही समय पर सीपीआर और डीफिब्रिलेटर देकर बचाया जा सकता है।

Telangana Govt install 1400 defibrillators public places prevent increasing heart attacks will give CPR training 1 lakh people | तेलंगाना: राज्य में बढ़ते हार्ट अटैक के रोकथाम के लिए सरकार सार्वजनिक स्थानों पर लगाएगी 1400 डीफिब्रिलेटर, देगी 1 लाख लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsतेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में बढ़ते हार्ट अटैक पर चिंता जाहिर की है। ऐसे में इसके रोकथाम के लिए 1400 डीफिब्रिलेटर लगाने को कहा है। यही नहीं 1 लाख लोगों को सीपीआर में प्रशिक्षित भी करने की बात कही है।

हैदराबाद:तेलंगाना में अचानक आए दिल के दौरों से कई लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में इन घटनाओं को देखते हुए सरकार ने एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें वह एक लाख लोगों को सीपीआर के लिए ट्रेनिंग देगी। यही नहीं सरकार ने 1,400 डीफिब्रिलेटर का भी आर्डर दिया है जो सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। 

इस दौरान बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख लोगों को सीपीआर का प्रशिक्षण देने की पहल की है। आपको बता दें कि पिछले 10 दिन में तेलंगाना में ऐसे चार मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। ऐसे में केवल तीन मामले तो ऐसे है जो राज्य की राजधानी हैदराबाद में ही देखी गई है। 

राज्य स्वास्थ मंत्री ने व्यक्त की है चिंता

आपको बता दें कि बुधवार को राज्य स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने आपातकालीन प्रबंधन अनुसंधान संस्थान (ईएमआरआई) के सहयोग एक कार्यकर्म की शुरूआत की है। ऐसे में कार्यकर्म के दौरान मंत्री ने राज्य में बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने हाल में ही 24 साल के एक पुलिस कॉन्स्टेबल के एक जिम में दिल का दौरा पड़ने से मरने का भी जिक्र किया और इसके साथ कई और घटनाओं के बारे में भी बोला है। 

ऐसे में कार्यकर्म में बोलते हुए राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि आंकड़े बता रहे है कि रोजाना चार हजार लोग दिल के दौरे से मर रहे है, ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि अगर सही समय पर पीड़ित लोगों को सीपीआर और डीफिब्रिलेटर दिया जाए तो हर 10 में से नौ लोगों को बचाया जा सकता है। 

इस पर उन्होंने आगे कहा है कि अगर लोगों को सीपीआर के लिए ट्रेनिंग दी जाए तो वे लोग आपात स्थितियों में लोगों की जान बचा सकते है। 

सार्वजनिक स्थानों पर तैनात किए जाएंगे सीपीआर प्रशिक्षित लोग

बताया जा रहा है कि सीपीआर प्रशिक्षित लोगों को सार्वजनिक स्थानों जैसे बस, रेलवे स्टेशनों, मॉल और सरकारी कार्यालयों में तैनात किए जाएंगे। सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा एक ट्वीट किए जाने के जवाब में मंत्री केटीआर ने यह घोषणा की है कि 1,400 डीफिब्रिलेटर (एईडी) को आर्डर कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि हाल में डॉ मुखर्जी मदिवाड़ा ने केटीआर को यह सुझाव दिया था कि सार्वजनिक स्थानों पर डीफिब्रिलेटर को स्थापित किया जाए ताकि इससे लोगों की जान को बचाया जा सके। 

Web Title: Telangana Govt install 1400 defibrillators public places prevent increasing heart attacks will give CPR training 1 lakh people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे