तेलंगाना सरकार ने ईडब्ल्यूएस के तहत 10 फीसदी आरक्षण का आदेश जारी किया

By भाषा | Updated: February 8, 2021 21:06 IST2021-02-08T21:06:54+5:302021-02-08T21:06:54+5:30

Telangana government issued 10 percent reservation order under EWS | तेलंगाना सरकार ने ईडब्ल्यूएस के तहत 10 फीसदी आरक्षण का आदेश जारी किया

तेलंगाना सरकार ने ईडब्ल्यूएस के तहत 10 फीसदी आरक्षण का आदेश जारी किया

हैदराबाद, आठ फरवरी तेलंगाना सरकार ने सोमवार को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए शैक्षणिक संस्थानों और राज्य सरकार की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण लागू करने का आदेश जारी किया।

सरकारी आदेश के मुताबिक, ‘‘ सरकार ने मामले पर गंभीरता से विचार करने के बाद भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड और दिशानिर्देशों के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों में दखिले और राज्य सरकार के पदों की भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया है।’’

आदेश के मुताबिक, इससे संबंधित नियमों और दिशा-निर्देशों में आवश्यक संशोधन शिक्षा विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अलग-अलग जारी किए जाएंगे।

तेलंगाना सरकार ने केंद्र सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा के लगभग दो साल बाद राज्य में यह कोटा लागू करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana government issued 10 percent reservation order under EWS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे