तेलंगाना सरकार, कांग्रेस और भाजपा ने राव की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Published: June 28, 2021 08:14 PM2021-06-28T20:14:13+5:302021-06-28T20:14:13+5:30

Telangana government, Congress and BJP pay tribute to Rao on his 100th birth anniversary | तेलंगाना सरकार, कांग्रेस और भाजपा ने राव की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

तेलंगाना सरकार, कांग्रेस और भाजपा ने राव की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

हैदराबाद, 28 जून तेलंगाना सरकार, कांग्रेस और भाजपा ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए महान भूमिपुत्र बताया।

राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हुसैन सागर झील के निकट नैकलेस रोड पर नरसिंह राव की 26 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। नैकलेस रोड का नाम बदलकर पी वी नरसिंह राव मार्ग कर दिया गया है।

राज्यपाल ने एक सरकारी कार्यक्रम में राव की प्रशंसा करते हुए उन्हें विभिन्न विषयों का विषद ज्ञान रखने वाला महान नेता, गरीबों का हितैशी और बहुभाषाविद् बताया।

उन्होंने कहा कि राव ने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सुधारों की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने पूर्व प्रधानमंत्री के शानदार योगदान को याद करते हुए कहा कि दिवंगत नेता अपनी खुद की 800 एकड़ जमीन लोगों को देकर दूसरों के लिए एक आदर्श के रूप में खड़े रहे।

इससे अलग तेलंगाना कांग्रेस ने जन्म शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसे डिजिटल माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य ने संबोधित किया।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष तथा सांसद बी संजय कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कई दशकों के अपने लंबे राजनीतिक जीवन में एक अनूठी भूमिका निभाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana government, Congress and BJP pay tribute to Rao on his 100th birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे