तेलंगाना ने रात का कर्फ्यू आठ मई तक बढ़ाया

By भाषा | Updated: April 30, 2021 17:41 IST2021-04-30T17:41:01+5:302021-04-30T17:41:01+5:30

Telangana extended night curfew till May 8 | तेलंगाना ने रात का कर्फ्यू आठ मई तक बढ़ाया

तेलंगाना ने रात का कर्फ्यू आठ मई तक बढ़ाया

हैदराबाद, 30 अप्रैल तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को रात का कर्फ्यू (रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक) आठ मई तक बढ़ा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

राज्य सरकार ने इससे पहले कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 20 अप्रैल से 1 मई (सुबह पांच बजे) तक पाबंदी लगायी थी।

सरकार ने रात के कर्फ्यू के मद्देनजर फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का भी आदेश जारी किया।

कर्फ्यू की अवधि के दौरान सभी कार्यालय, कंपनियां, दुकानें, प्रतिष्ठान, रेस्तरां आदि 8 बजे बंद हो जाएंगे। इसमें अस्पतालों, डायग्नोस्टिक लैब, फार्मेसी और आवश्यक सेवाओं जैसे मीडिया, ई-कॉमर्स डिलीवरी और पेट्रोल पंप को इससे छूट दी गई है।

रात 9 बजे से सभी लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसमें सरकारी अधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों और हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, और बसों से आने जाने वालों को वैध टिकट दिखाने पर इससे छूट दी जाएगी।

राज्य के भीतर और एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने या आवश्यक और गैर-आवश्यक सामानों के परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और इस तरह की आवाजाही के लिए किसी अलग अनुमति या पास की आवश्यकता नहीं होगी।

ऑटो और टैक्सियों सहित सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को रात के कर्फ्यू की अवधि के दौरान छूट की श्रेणियों वाले लोगों के परिवहन के लिए निर्धारित समय के भीतर चलने की अनुमति होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana extended night curfew till May 8

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे