हैदराबाद एनकाउंटर: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लोगों का न्याय प्रणाली से भरोसा उठना चिंताजनक'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 6, 2019 12:02 PM2019-12-06T12:02:23+5:302019-12-06T12:03:04+5:30

Telangana encounter: हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपियों के पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

Telangana encounter: The way people have lost faith in criminal justice system is matter of worry, Says Delhi CM Arvind Kejriwal | हैदराबाद एनकाउंटर: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लोगों का न्याय प्रणाली से भरोसा उठना चिंताजनक'

केजरीवाल ने हैदराबाद एनकाउंटर पर कहा, लोगों का न्याय प्रणाली से भरोसा उठना चिंताजनक

Highlightsकेजरीवाल ने कहा, 'लोग रेप की घटनाओं को लेकर गुस्से में हैं'केजरीवाल ने कहा कि लोगों का न्याय प्रणाली से भरोसा उठना चिंता की बात है

हैदराबाद में डॉक्टर से रेप और हत्या के चार आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इससे पता चलता है कि लोगों का आपराधिक न्याय प्रणाली से भरोसा उठ गया है।

हैदराबाद में डॉक्टर से रेप और हत्या के चारों आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए थे।  

आपराधिक न्याय प्रणाली से भरोसा उठना चिंता की बात: केजरीवाल

केजरीवाल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हाल ही में सामने आने वाली रेप के मामलों को लेकर लोग गुस्से में हैं, फिर चाहे वह उन्नाव हो या हैदराबाद, इसलिए लोग एनकाउंटर पर खुशी जता रहे हैं।'

केजरीवाल ने कहा, 'जिस तरह से लोगों ने आपराधिक न्याय प्रणाली से भरोसा खोया है, उस पर चिंतित होने की जरूरत है। हम सभी सरकारों को इस बात के लिए कदम उठाना होगा कि  आपराधिक न्याय प्रणाली को कैसे मजबूत बनाया जाए।'

हैदराबाद रेप और हत्या के चारों आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए।

इस घटना के बारे में शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने एएनआई से कहा, साइबराबाद पुलिस चारों आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर री-कंस्ट्रक्शन के लिए ले गई थी, जहां आरोपियों ने हथियार छीनकर पुलिस पर फायरिंग करने की।

इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की,जिसमें ये चारों आरोपी मारे गए। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 

Web Title: Telangana encounter: The way people have lost faith in criminal justice system is matter of worry, Says Delhi CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे