तेलंगाना चुनाव: बीजेपी का वादा, हर साल एक लाख लोगों को मुफ्त मिलेगी गाय

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 30, 2018 05:25 IST2018-11-30T05:25:26+5:302018-11-30T05:25:26+5:30

घोषणापत्र में  2022 तक सभी योग्य गरीबों को मुफ्त घरों का वादा किया गया है. घोषणा पत्र मे कहा गया कि राजग सरकार की ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्य योजना के कार्यान्वयन के अलावा, प्रत्येक मंडल (प्रशासनिक इकाई) में जेनेरिक दवा केंद्र स्थापित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

Telangana Election: BJP's promise, one lakh people will get free cow every year | तेलंगाना चुनाव: बीजेपी का वादा, हर साल एक लाख लोगों को मुफ्त मिलेगी गाय

तेलंगाना चुनाव: बीजेपी का वादा, हर साल एक लाख लोगों को मुफ्त मिलेगी गाय

बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को जारी घोषणापत्र में कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है तो किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज की माफी, स्नातकों को मुफ्त लैपटॉप, शराब की बिक्री को नियमित करने के साथ हर साल एक लाख लोगों को मुफ्त में गाय प्रदान की जाएगी. राज्य में सात दिसंबर को मतदान होगा.

यह घोषणा पत्र भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के लक्ष्मण ने जारी किया. इसमें कहा गया है कि पार्टी सत्ता में आने पर धन और दूसरे प्रलोभन देकर ‘बलात धर्म परिवर्तन’ को रोकने के लिए वह कानून बनाएगी. इसमें यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश से ‘अवैध रूप से प्रवेश’ करने वाले लोगों तथा रोहिंग्या समुदाय के लोगों को वापस भेजा जाएगा. किसानों के लिए कहा गया है कि हर किसान को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और मुफ्त में बोरवैल या पंपसेट दिया जाएगा. 

पढ़नेवाली लड़कियों को साइकिल और स्कूटर

सातवीं कक्षा से 10 वीं कक्षा तक की लड़कियों को नि:शुल्क साइकिल जबकि स्नातक और उससे ऊपर के पाठ्यक्रमों में पढ़ रही लड़कियों को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ‘स्कूटी’ (दोपहिया) मिलेगी.

बेरोजगार युवाओं को 3,116 रुपए भत्ता 

घोषणापत्र में  2022 तक सभी योग्य गरीबों को मुफ्त घरों का वादा किया गया है. घोषणा पत्र मे कहा गया कि राजग सरकार की ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्य योजना के कार्यान्वयन के अलावा, प्रत्येक मंडल (प्रशासनिक इकाई) में जेनेरिक दवा केंद्र स्थापित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3,116 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. इसमें गरीब लड़कियों की शादी के लिए एक लाख रुपए और एक तोला सोना देने का वादा भी किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों को कैलाश मानसरोवर, काशी और पुरी की यात्र के लिए सहायता राशि दी जाएगी.

Web Title: Telangana Election: BJP's promise, one lakh people will get free cow every year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे