Telangana Election 2023: बीजेपी ने तेलंगाना के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, टी राजा समेत इन्हें मिला टिकट; देखें पूरी लिस्ट
By अंजली चौहान | Published: October 22, 2023 01:09 PM2023-10-22T13:09:40+5:302023-10-22T13:29:02+5:30
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
Telangana Election 2023:तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सूची में कुल 52 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में एक बार फिर टी राजा सिंह को टिकट देकर बीजेपी ने अपना दांव खेला है।
टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण निलंबन रद्द कर दिया गया था, को गोशमहल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा गया है। संजय कुमार बंदी करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतरेंगे। राजेंद्र एटीला को दो निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा गया है, जिनमें हुजूराबाद और गजवेल शामिल हैं।
BJP revokes the suspension of Telangana MLA T Raja Singh.
— ANI (@ANI) October 22, 2023
He was suspended by the party in August last year and he was also booked by the Police for his alleged derogatory comments against Prophet Muhammad. pic.twitter.com/38lPjBmb8H
राजेंद्र एटीला पहले किसी अन्य पार्टी से संबद्ध था लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद वह गजवेल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति प्रमुख केसीआर के खिलाफ चुनाव लड़ेगे।
सूची में शामिल तीन उम्मीदवार मौजूदा संसद सदस्य हैं, जिनमें पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार बांदी, सोयम बापू और अरविंद धर्मपुरी शामिल हैं। सोयम बापू बोथ से चुनाव मैदान में उतरेंगे, जबकि धर्मपुरी कोरुतला से चुनाव लड़ेंगे।
जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party has decided the following names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Telangana. pic.twitter.com/dnadYpuiYa
— BJP (@BJP4India) October 22, 2023
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 55 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अनुमुला रेवंत रेड्डी को कोडंगल से और तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से मैदान में उतारा गया था।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होंगे और चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में कुल 35,356 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 14,464 शहरी मतदान केंद्र और 20,892 ग्रामीण मतदान केंद्र होंगे।