तेलंगाना चुनाव: 'महागठबंधन' में सीटों का बंटवारा कंफर्म, कांग्रेस ने ली 95, बाकियों के लिए छोड़ी 24

By भाषा | Published: November 2, 2018 03:48 AM2018-11-02T03:48:34+5:302018-11-02T03:48:34+5:30

राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस ने अब तक 107 उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम ने आठ सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।

Telangana election 2018: Congress to contest 95 seats, leaves 24 to allies | तेलंगाना चुनाव: 'महागठबंधन' में सीटों का बंटवारा कंफर्म, कांग्रेस ने ली 95, बाकियों के लिए छोड़ी 24

तेलंगाना चुनाव: 'महागठबंधन' में सीटों का बंटवारा कंफर्म, कांग्रेस ने ली 95, बाकियों के लिए छोड़ी 24

कांग्रेस तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में 95 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने 119 सदस्यीय विधानसभा में शेष 24 सीटें प्रस्तावित गठबंधन के सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है। कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी आरसी खूंटिया ने नयी दिल्ली में गुरूवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची आठ या नौ नवंबर को जारी की जाएगी। 

कांग्रेस, तेदेपा, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भाकपा ने सात दिसंबर के चुनाव के लिए एक गठबंधन बनाने का फैसला किया है तथा उनके बीच सीट बंटवारे पर अभी बातचीत चल रही है।

कांग्रेस ने कहा- आठ नवंबर की रात या नौ नवंबर को पूरी सूची जारी की जाएगी

खूंटिया ने कहा, ‘‘हम 95 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और शेष सीटें गठबंधन के अन्य साझेदारों के हिस्से में जाएंगी। इन 95 सीटों में 62 पर आज हमे चर्चा करनी थी लेकिन सिर्फ 57 सीटों पर ही यह हो सकी। शेष सीटों पर बाद में चर्चा की जाएगी। आठ नवंबर की रात या नौ नवंबर को पूरी सूची जारी की जाएगी। ’’ 

सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष लेंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी और अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं से बातचीत करने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।  पार्टी सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंजूरी के लिए उन्हें संभावित उम्मीदवारों की एक सूची सौंपी है। 

रेड्डी ने बताया कि सीट बंटवारा और उम्मीदवारों पर चर्चा हुई तथा अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष लेंगे।

सीट बंटवारे के विषय पर उन्होंने कहा कि तेदेपा के साथ एक सहमति बनी है जिसके तहत वह 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। टीजेएस और भाकपा को सीटें आवंटित किए जाने के सिलसिले में चर्चा जारी है। 

सत्तारूढ़ टीआरएस ने अब तक 107 उम्मीदवारों की घोषणा की है

गौरतलब है कि राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस ने अब तक 107 उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम ने आठ सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। ओवैसी द्वारा और दो या तीन सीटों के लिए जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।  खुद को टीआरएस के विकल्प के रूप में पेश कर रही भाजपा राज्य विधानसभा का यह चुनाव अकेले लड़ने जा रही है।

Web Title: Telangana election 2018: Congress to contest 95 seats, leaves 24 to allies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे