तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने स्टालिन से मुलाकात की
By भाषा | Updated: December 14, 2021 21:43 IST2021-12-14T21:43:28+5:302021-12-14T21:43:28+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने स्टालिन से मुलाकात की
चेन्नई, 14 दिसंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को तमिलनाडु के अपने समकक्ष एम के स्टालिन से उनके आवास पर मुलाकात की।
यह स्टालिन के इस साल मई में मुख्यमंत्री बनने के बाद राव की द्रमुक प्रमुख के साथ पहली मुलाकात है।
स्टालिन के बेटे उदयनिधि मुलाकात के दौरान मौजूद थे। इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख राव ने पहले ऐलान किया था कि वह स्टालिन से मुलाकात करेंगे, लेकिन उन्होंने मुलाकात का एजेंडा नहीं बताया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।