तेलंगाना: मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ दी गई शिकायत पर जांच के आदेश दिए

By भाषा | Updated: May 23, 2021 20:07 IST2021-05-23T20:07:09+5:302021-05-23T20:07:09+5:30

Telangana: Chief Minister orders inquiry on complaint given against son of former minister | तेलंगाना: मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ दी गई शिकायत पर जांच के आदेश दिए

तेलंगाना: मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ दी गई शिकायत पर जांच के आदेश दिए

हैदराबाद, 23 मई तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को मुख्य सचिव सोमेश कुमार को भूमि कब्जाने के आरोपों के मद्देनजर पूर्व मंत्री एतेला राजेंद्र के बेटे के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री को पिटला महेश मुदिराज द्वारा दी गई शिकायत प्राप्त हुई है। इसमें मुदिराज ने एतेला नितिन रेड्डी पर उसकी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है।

इसके मुताबिक, मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग और सतर्कता विभाग को इस मामले में विस्तृत जांच करके रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए हैं।

राजेंद्र के परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा कथित तौर पर जमीन कब्जाने की शिकायत मिलने के बाद हाल ही में उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Chief Minister orders inquiry on complaint given against son of former minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे