तेलंगाना में हादसाः 20 साल पुरानी इमारत का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत, 1 घायल, राज्यपाल ने जताया दुख

By भाषा | Published: April 30, 2022 07:40 AM2022-04-30T07:40:30+5:302022-04-30T07:49:00+5:30

 तेलंगाना के राज्यपाल ने लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया और जिला अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Telangana building collapses Four killed another injured Governor expressed grief over the death of people | तेलंगाना में हादसाः 20 साल पुरानी इमारत का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत, 1 घायल, राज्यपाल ने जताया दुख

तेलंगाना में हादसाः 20 साल पुरानी इमारत का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत, 1 घायल, राज्यपाल ने जताया दुख

Highlightsपुलिस ने बताया कि इस इमारत का छज्जा उसके नीचे बैठे चार व्यक्तियों पर गिर गया पुलिस के अनुसार संदेह है कि इस घटना की वजह खराब गुणवत्ता का निर्माण है जिला अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं

हैदराबादः तेलंगाना के यादाद्री-भोंगिर जिले के मंदिर नगर यादगिरिगुट्टा में शुक्रवार को एक इमारत का छज्जा गिरने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि करीब 20 साल पुरानी इस इमारत के भूतल पर दुकान और पहली मंजिल पर एक आवास था।

यादगिरिगुट्टा यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया कि इस इमारत का छज्जा उसके नीचे बैठे चार व्यक्तियों पर गिर गया। हादसे में इन चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस के अनुसार संदेह है कि इस घटना की वजह खराब गुणवत्ता का निर्माण है। तेलंगाना के राज्यपाल ने लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया और जिला अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

Web Title: Telangana building collapses Four killed another injured Governor expressed grief over the death of people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे