लाइव न्यूज़ :

"सत्ता में आए तो यूपी का बुलडोजर मॉडल ले आएंगे, अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे", तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 7, 2023 09:31 IST

तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय ने कहा कि अगर हम केसीआर को हराकर तेलंगाना में सरकार बनाएंगे तो किसी भी कीमत पर महिलाओं के खिलाफ किये अपराध या अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और यूपी के बुलडोजर मॉडल की तर्ज पर अपराधियों के घरों को मिट्टी में मिला देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देतेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार ने की यूपी काे बुलडोजर मॉडल की तारीफ संजय ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनी तो अपनाएंगे यूपी का बुलडोजर मॉडलमहिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों का घर यूपी की तर्ज पर मिट्टी में मिला देंगे

हैदराबाद:तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार ने इस बात का दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी मौजूदा भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर को हराकर तेलंगाना की सत्ता में आती है तो अपराध को खत्म करने के लिए यूपी का बुलडोजर मॉडल अपनाएंगे।

बंदी संजय ने कहा कि तेलंगाना में बनने वाली भाजपा की सरकार किसी भी कीमत पर महिलाओं के खिलाफ किये अपराध या अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और यूपी की तर्ज पर अपराधियों के घरों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

हैदराबाद में पार्टी कार्यालय में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के विरोध में एक दिवसीय धरने के आयोजन पर भाजपा प्रदेश प्रमुख बंदी ने काकतीय मेडिकल कॉलेज (केएमसी) की एमडी छात्रा प्रीति की मौत के विषय पर लंबी बात की और कहा कि किसी भी कीमत पर भाजपा की सरकार ऐसे अपराधों को सहन नहीं करेगी। एमडी छात्रा प्रीति ने कथिततौर पर अपने वरिष्ठ द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी।

संजय बंदी ने केसीआर सरकार पर प्रीति की मौत के विवाद को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मांग करती है कि सरकार प्रीति की मौत की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने का आदेश जारी करे। उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार प्रीती के मौत के मामले में संदिग्ध उसके सीनियर सैफ का पक्ष ले रही है, जो प्रीति को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। यही नहीं बीते रविवार को जनगांव जिले में प्रीति के परिजनों से मिलने पहुंचे संजय ने आरोप लगाया था कि प्रीति की हत्या को आत्महत्या के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।

बंदी संजय ने प्रीति के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि हत्या के सारे सबूत नष्ट कर दिए गए हैं और केसीआर सरकार आरोपी के पक्ष में काम कर रही है क्योंकि उसे डर है कि आरोपी पर एक्शन लेने से सांप्रदायिक दंगे हो सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार प्रीति के परिवार के सदस्यों को धमकी दे रही है कि वो मामले में खामोश रहें।

उन्होंने कहा कि सरकार समय पर चेत जाती और प्रीती के जिंदा रहते उत्पीड़न की शिकायत पर गंभीरता से एक्शन लिया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। उन्होंने केसीआर के बेटे और राज्य सरकार के मंत्री केटी रामाराव द्वारा घटना को छोटा मामला बताने पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया कि क्या गृह मंत्री महमूद अली हैदराबाद के पुराने शहर तक ही सीमित हैं।

इसके साथ ही भाजपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस इस बात की पूरी जानकारी दे कि आखिर प्रीति की मौत कैसे हुई। पुलिस बताए कि क्या उसका मोबाइल फोन मृत शरीर के फिंगरप्रिंट से अनलॉक हुआ था। बंदी संजय के साथ पार्टी कार्यालय पर मौजूद भाजपा नेता और अभिनेता विजयशांति ने दिल्ली शराब घोटाले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का मुद्दा इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि उन्हें इस केस में अपनी बेटी के कविता की गिरफ्तारी का डर है।

विजयशांति ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को अनदेखा करके सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोल रहे हैं। इसके साथ ही विजयशांति ने सीएम केसीआर पर यह आरोप भी लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य में शराब की खपत को बढ़ावा दे रहे हैं और उसी का नतीजा है कि राज्य में शराबखोरी तेजी से बढ़ी है। केसीआर को तेलंगाना के लिए अभिशाप बताते हुए उन्होंने कहा, "इस राज्य में महिलाओं को कोई सुरक्षा नहीं है। जब महिलाओं की हत्या हो रही है तो आखिर चुनी हुई सरकार क्या कर रही है?"

टॅग्स :Bandi Sanjay Kumarके चंद्रशेखर रावहैदराबादhyderabadBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर