लाइव न्यूज़ :

"सत्ता में आए तो यूपी का बुलडोजर मॉडल ले आएंगे, अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे", तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 7, 2023 09:31 IST

तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय ने कहा कि अगर हम केसीआर को हराकर तेलंगाना में सरकार बनाएंगे तो किसी भी कीमत पर महिलाओं के खिलाफ किये अपराध या अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और यूपी के बुलडोजर मॉडल की तर्ज पर अपराधियों के घरों को मिट्टी में मिला देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देतेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार ने की यूपी काे बुलडोजर मॉडल की तारीफ संजय ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनी तो अपनाएंगे यूपी का बुलडोजर मॉडलमहिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों का घर यूपी की तर्ज पर मिट्टी में मिला देंगे

हैदराबाद:तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार ने इस बात का दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी मौजूदा भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर को हराकर तेलंगाना की सत्ता में आती है तो अपराध को खत्म करने के लिए यूपी का बुलडोजर मॉडल अपनाएंगे।

बंदी संजय ने कहा कि तेलंगाना में बनने वाली भाजपा की सरकार किसी भी कीमत पर महिलाओं के खिलाफ किये अपराध या अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और यूपी की तर्ज पर अपराधियों के घरों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

हैदराबाद में पार्टी कार्यालय में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के विरोध में एक दिवसीय धरने के आयोजन पर भाजपा प्रदेश प्रमुख बंदी ने काकतीय मेडिकल कॉलेज (केएमसी) की एमडी छात्रा प्रीति की मौत के विषय पर लंबी बात की और कहा कि किसी भी कीमत पर भाजपा की सरकार ऐसे अपराधों को सहन नहीं करेगी। एमडी छात्रा प्रीति ने कथिततौर पर अपने वरिष्ठ द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी।

संजय बंदी ने केसीआर सरकार पर प्रीति की मौत के विवाद को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मांग करती है कि सरकार प्रीति की मौत की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने का आदेश जारी करे। उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार प्रीती के मौत के मामले में संदिग्ध उसके सीनियर सैफ का पक्ष ले रही है, जो प्रीति को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। यही नहीं बीते रविवार को जनगांव जिले में प्रीति के परिजनों से मिलने पहुंचे संजय ने आरोप लगाया था कि प्रीति की हत्या को आत्महत्या के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।

बंदी संजय ने प्रीति के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि हत्या के सारे सबूत नष्ट कर दिए गए हैं और केसीआर सरकार आरोपी के पक्ष में काम कर रही है क्योंकि उसे डर है कि आरोपी पर एक्शन लेने से सांप्रदायिक दंगे हो सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार प्रीति के परिवार के सदस्यों को धमकी दे रही है कि वो मामले में खामोश रहें।

उन्होंने कहा कि सरकार समय पर चेत जाती और प्रीती के जिंदा रहते उत्पीड़न की शिकायत पर गंभीरता से एक्शन लिया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। उन्होंने केसीआर के बेटे और राज्य सरकार के मंत्री केटी रामाराव द्वारा घटना को छोटा मामला बताने पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया कि क्या गृह मंत्री महमूद अली हैदराबाद के पुराने शहर तक ही सीमित हैं।

इसके साथ ही भाजपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस इस बात की पूरी जानकारी दे कि आखिर प्रीति की मौत कैसे हुई। पुलिस बताए कि क्या उसका मोबाइल फोन मृत शरीर के फिंगरप्रिंट से अनलॉक हुआ था। बंदी संजय के साथ पार्टी कार्यालय पर मौजूद भाजपा नेता और अभिनेता विजयशांति ने दिल्ली शराब घोटाले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का मुद्दा इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि उन्हें इस केस में अपनी बेटी के कविता की गिरफ्तारी का डर है।

विजयशांति ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को अनदेखा करके सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोल रहे हैं। इसके साथ ही विजयशांति ने सीएम केसीआर पर यह आरोप भी लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य में शराब की खपत को बढ़ावा दे रहे हैं और उसी का नतीजा है कि राज्य में शराबखोरी तेजी से बढ़ी है। केसीआर को तेलंगाना के लिए अभिशाप बताते हुए उन्होंने कहा, "इस राज्य में महिलाओं को कोई सुरक्षा नहीं है। जब महिलाओं की हत्या हो रही है तो आखिर चुनी हुई सरकार क्या कर रही है?"

टॅग्स :Bandi Sanjay Kumarके चंद्रशेखर रावहैदराबादhyderabadBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है

भारतLokmat National Conclave 2025: 'विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का अस्तित्व देश के आम नागरिकों के अधिकार, न्याय को सुनिश्चित करना है', पूर्व सीजेआई बीआर गवई बोले