तेलंगाना : अभिनेत्री पर हमला, फोन छीना

By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:17 IST2021-11-15T18:17:47+5:302021-11-15T18:17:47+5:30

Telangana: Actress attacked, phone snatched | तेलंगाना : अभिनेत्री पर हमला, फोन छीना

तेलंगाना : अभिनेत्री पर हमला, फोन छीना

हैदराबाद, 15 नवंबर तेलंगाना के हैदराबाद में टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म जगत की) अभिनेत्री शालू चौरसिया पर एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया और उनका फोन छीन लिया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम की है जब अभिनेत्री पार्क में सैर कर रही थी। उन्हें घटना में मामूली चोटें आई हैं, क्योंकि उन्होंने मोबाइल फोन छीने जाने का विरोध किया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री ने अपनी तहरीर में कहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके चेहरे पर वार किया और उनका फोन छीन कर भाग गया।

पुलिस ने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (लूट) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Actress attacked, phone snatched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे