तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- RJD विधायकों की हत्या करवाने पर तुले हैं CM
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 3, 2018 14:30 IST2018-02-03T14:13:26+5:302018-02-03T14:30:25+5:30
तेजस्वी ने कहा है कि 6 महीने पहले जनादेश का रेप और डकैती करने वाले नीतीश कुमार का पेट अभी तक नहीं है जो अब वह हमारे(आरजेडी) के विधायकों को मरवाना चाहते हैं।

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- RJD विधायकों की हत्या करवाने पर तुले हैं CM
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह विधायकों की हत्या करवाना चाहते हैं। तेजस्वी का ये बयान, शुक्रवार(2 फरवरी) को बेगूसराय के बखरी से विधायक उपेंद्र पासवान के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद आया है।
तेजस्वी ने कहा है कि 6 महीने पहले जनादेश का रेप और डकैती करने वाले नीतीश कुमार का पेट अभी तक नहीं है जो जो अब वह हमारे(आरजेडी) के विधायकों को मरवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि पिछले 6 महीने में उपेंद्र पासवान राजद के चौथे ऐसे विधायक हैं, जिन पर जानलेवा हमला हुआ है। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री मौनी बाबा बने हुए हैं और चुप्पी साधे बैठे हैं, नीतीश अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में काला लबादा ओढ़कर कुर्सी से ही चिपक गए हैं।
उन्होंने तंज के रूप में कहा है कि जैसा राजा वैसा ही प्रशासनिक तंत्र। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश को तो केंद्र सरकार से जेड प्लस की सुरक्षा मिल गई है, लेकिन विपक्षी नेताओं की सुरक्षा और उन पर हो रहे हमले की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा? जिस राज्य के मुख्यमंत्री पर खुद संगीन हत्या का मामला चल रहा हो उससे दूसरों की सुरक्षा की उम्मीद क्या की जा सकती है।