लाइव न्यूज़ :

तेजस्वी यादव पहुंचे सिंगापुर, लालू यादव का होगा किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी आचार्य दे रही हैं किडनी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 4, 2022 19:39 IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को सिंगापुर पहुंचे। तेजस्वी यादव सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के होने वाले किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान अस्पताल में मौजूद रहेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी यादव पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचेलालू यादव का सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट होगा, उन्हें बेटी रोहिणी आचार्य़ अपनी किडनी दे रही हैंलालू यादव के ऑपरेशन के दौरान तेजस्वी के साथ मां राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद रहेंगी

सिंगापुर: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव अपने पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के किडनी प्रत्यारोपण के लिए बीते शनिवार रात सिंगापुर के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार रविवार को सिंगापुर पहुंचे तेजस्वी यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान अस्पताल में मौजूद रहेंगे।

खबरों के मुताबिक लालू यादव का सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। राजद की ओर से मिली सूचना के मुताबिक शनिवार रात में तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव के करीबी भोला यादव और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी सिंगापुर गये हैं। वहीं, राजद प्रमुख लालू यादव के पास पहले से उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर में मौजूद हैं। मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को अपनी एक किडनी दान कर रही हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पिता लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को रविवार को प्री-सर्जरी टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सोमवार को उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती होने से पहले रोहिणी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट करके हुए लिखा, "हमने भगवान को नहीं देखा, लेकिन मैंने अपने पिता को भगवान के रूप में देखा है।"

लालू परिवार में राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव सहित अन्य करीबी लोग सिंगापुर में मौजूद हैं लेकिन लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पटना में ही हैं और पिता के सकुशल ठीक होने के लिए सरकारी आवास पर विधिवत पूजा-पाठ का आयोजन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शनिवार को सिंगापुर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने 5 दिसंबर को होने वाले कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू प्रत्याशी के लिए जमकर प्रचार किया।

तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित सभा में पिता लालू प्रसाद की बीमारी का हलावा देते हुए इमोशनल कार्ड भी खेला और कहा कि अगर उनके पिता आज बिहार में होते तो वह जरूर कुढ़नी में प्रचार के लिए आते, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वो सिंगापुर में हैं और उन्होंने वहां से कुढ़नी की जनता को महागठबंधन के पक्ष में प्रचार के लिए अपील की है।

टॅग्स :तेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवसिंगापुरराबड़ी देवीमीसा भारती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत