मुजफ्फरपुर केस पर बोले तेजस्वी यादव- 29 बच्चियों के बलात्कार के आरोपियों को बचा रहे हैं नीतीश कुमार
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 25, 2018 17:42 IST2018-07-25T17:42:44+5:302018-07-25T17:42:44+5:30
इससे पहले विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि जो मुख्य अभियुक्त है बृजेश ठाकुर, उसका सुशील मोदी जी के साथ मिलना-जुलना है।

मुजफ्फरपुर केस पर बोले तेजस्वी यादव- 29 बच्चियों के बलात्कार के आरोपियों को बचा रहे हैं नीतीश कुमार
पटना, 25 जुलाई: मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। आरोप लगाते हुए उन्होंने सीएम नीतीश से कुछ सवालों के जवाब मांगे।
तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? मुख्यमंत्री अपनी कॉल डीटेल पब्लिक करें, ब्रजेश ठाकुर अपने राजनीतिक कनेक्शन को इस्तेमाल करके केस को कमजोर करने में लगा है। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।'
I want to ask Nitish Kumar why the main accused Brijesh Thakur has not been arrested yet? I ask CM to make his call details public, Brijesh Thakur is using his political connections to press down on this case, we demand CBI probe: Tejashwi Yadav on Muzaffarpur shelter home case pic.twitter.com/NQahTfNf4V
— ANI (@ANI) July 25, 2018
मॉब लिचिंग पर बोले सीएम योगी- गाय और इंसान दोनों महत्वपूर्ण, राई का पहाड़ बना रही है कांग्रेस
इससे पहले विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि जो मुख्य अभियुक्त है बृजेश ठाकुर, उसका सुशील मोदी जी के साथ मिलना-जुलना है। सुशील मोदी ही उनको संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बृजेश ठाकुर के अलावा कई और नेता भी इसमें शामिल हैं। तेजस्वी ने कहा कि इस संवेदनशील मामले की जांच अदालत की निगरानी में ही होनी चाहिए।
वहीं, इस मामले पर डीजीपी कहा कहना है कि वह जांच से संतुष्ट हैं और इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। डीजीपी के मुताबिक बालिका गृहों में सुधार लाने के मकसद से ही सोशल ऑडिट कराया गया था। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले की सीबीआई जांच कराने पर अभी विचार नहीं किया गया है।
उन्होंने अब तक की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि 44 लड़कियों में से 42 लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया है, जिनमें 29 लड़कियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस मामले में 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है और अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट